PU Hosts Capacity Building Workshop on Legal Awareness

नीड ऑफ बैलेंसड जेंडर अप्रोच इन अवर सोसायटी बारे व्याख्यान

For Detailed

पंचकूला 20 अक्टूबर – राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में लिंग संवेदीकरण क्लब दी इक्विटी वॉरियर द्वारा व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसका विषय नीड ऑफ बैलेंसड जेंडर अप्रोच इन अवर सोसायटी रहा।

मुख्य वक्ता डॉ शालिनी शर्मा एसोसिएट प्रोफेसर मारकंडा नेशनल कॉलेज शाहाबाद ने समाज में संतुलित लिंग दृष्टिकोण की आवश्यकता पर भाषण देते हुए कहा की समाज में स्त्री और पुरुष की समान भागीदारी और समान अधिकारों की जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा कि स्त्रियों को अपने कानूनी अधिकारों का सही और नैतिकता से प्रयोग करना चाहिए। विद्यार्थियों ने भाषण को बड़ी उत्सुकता से सुना और चर्चा परिचर्चा भी की। प्राचार्या प्रोमिला मलिक ने इस कार्यक्रम को सराहा और कहा कि इस तरह के सामंजस्य से समाज में बदलाव लाया जा सकता है। प्रस्तुत कार्यक्रम लिंग संवेदीकरण क्लब की प्रभारी प्रोफेसर पूजा सिंगल और सदस्य प्रोफेसर सुनीता चौहान, डॉ शीतल मंगला, डॉ गीता, डॉक्टर नीरू के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में किया गया।

https://propertyliquid.com