State-Level Workshop on AISHE Survey 2024–25 Concludes in Panchkula

नशा तस्करों के खिलाफ सीआईए सिरसा की बड़ी कार्रवाई, 5 काबू

सिरसा। नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए सीआईए इंचार्ज इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार की टीम ने गश्त चैकिंग के दौरान विभिन्न स्थानों से पांच नशा तस्करों के कब्जा से 60 ग्राम हेरोइन व 160 नशीले कैप्सूल बरामद किया है। पकड़े गए नशा तस्करों की पहचान विरेंद्र सिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासी अभोली, मनदीप सिंह उर्फ बिल्ला पुत्र चरणजीत सिंह निवासी सेनपाल, संदीप कुमार उर्फ संजू पुत्र रणवीर सिंह निवासी वार्ड नंबर 13 रानियां, राजेंद्र सिंह उर्फ काका पुत्र जगतार सिंह निवासी वार्ड नंबर 13 रानियां व जसपाल सिंह उर्फ लखा पुत्र बलदेव सिंह निवासी वार्ड नंबर 12 रानियां के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों से सप्लायर के बारे में पता करके आरोपी व सप्लायर के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायरों की तलाश शुरू कर दी है। सीआईए सिरसा प्रभारी रविंद्र कुमार की एक टीम एएसआई दीपक कुमार के नेतृत्व में जेजे कॉलोनी सिरसा में गश्त के दौरान मौजूद थी। इस दौरान शक की बिनाह पर एक संदिग्ध युवक को काबू करके तलाशी ली तो आरोपी के कब्जे से 160 नशीले कैप्सूल बरामद हुई। आरोपियों के खिलाफ विभिन्न अपराधिक धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की गई है। सीआईए सिरसा की एक टीम एएसआई तरसेम सिंह के नेतृत्व में गश्त व चैकिंग के दौरान एनएच9 पर शेरपुरा मोड़ के नजदीक खड़ी थी कि दो संदिग्ध युवक भावदीन टोल की तरफ से आते दिखाई दिए जो सीआईए की सरकारी गाड़ी आती देखकर युवको ने वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की लेकिन सीआईए टीम ने तत्परता से कारवाई करते हुए दोनों आरोपियों को काबू कर लिया। सीआईए टीम ने आरोपियों की तलाशी ली तो आरोपी मनदीप के कब्जे से 30 ग्राम व आरोपी संजय के कब्जे से 10 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। आरोपियों के खिलाफ डिंग थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। सीआईए सिरसा की तीसरी टीम एएसआई सतनारायण के नेतृत्व में गश्त के दौरान बस अड्डा सिरसा के नजदीक मौजूद थी कि बस अड्डा के अंदर से 2 युवक आते दिखाई दिए। सीआईए टीम ने शक की बिनाह पर दोनों युवकों को काबू करके तलाशी ली गई तो आरोपी राजेंद्र उर्फ काका व जसपाल उर्फ लखा के कब्जे से 10-10 ग्राम कुल 20 ग्राम हेरोइन बरामद हुई जिस पर आरोपियों के खिलाफ थाना सिविल लाइन थाना सिरसा में आरोपियों व सप्लायर के खिलाफ थाना सिविल लाइन सिरसा में अभियोग दर्ज किया गया है। हेरोइन की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में छह लाख रुपये आंकी गई है। यह हेरोइन आरोपियों द्वारा रानियां क्षेत्र में सप्लाई की जानी थी 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!