डिंग मण्डी में महिला से हुई 99,500 रूपये की छिना-झपटी की वारदात सुलझी ।
सिरसा,30 मई………..बीते दिवस डिंग मण्डी निवासी एक महिला से डिंग मण्डी में हुई 99,500 रुपये की छिना-झपटी की घटना को जिला की सीआईए सिरसा व डिंग थाना की संयुक्त पुलिस टीमों ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए चंद ही घंटों में सुलझाने में बड़ी सफलता हासिल की है। इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी दिनेश यादव ने बताया कि घटना के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर छिनी गई राशी में से 67 हजार रुपये की राशि बरामद कर ली गई है । इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी दिनेश यादव व सीआईए सिरसा प्रभारी इंस्पैक्टर रविंद्र कुमार ने संयुक्त रुप से बताया कि इस वारदात को शीघ्र अति शीघ्र सुलझाने के लिए सीआईए सिरसा व डिंग थाना की पुलिस टीमों का गठन किया गया था ।
पुलिस टीमों ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए घटना के दो आरोपियों को काबू कर लिया । उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान मुकेश पुत्र चिरंजीलाल व विक्रम पुत्र महेंद्र निवासियान पीली मंदौरी के रुप में हुई है । डीएसपी दिनेश यादव ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर इस घटना के एक अन्य आरोपी की भी पहचान कर ली गई है । जिसको काबू करने के लिए पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं । डीएसपी दिनेश यादव व सीआईए सिरसा प्रभारी इंस्पैक्टर रविंद्र कुमार ने बताया कि बीते दिवस डिंग मंडी निवासी लिछमा देवी पत्नी मोहनलाल पीएनबी बैंक डिंग मंडी से 99,500 रुपये निकलवा कर पैदल जा रही थी कि अचानक पीछे से एक युवक आया और महिला के हाथ से पैसौं से भरा बैग छीन लिया और इतने में दो अन्य मोटरसाइकिल सवार युवक आए और युवक को मोटरसाइकिल पर बिठाकर मौके से फरार हो गए । उन्होंने बताया कि इस संबंध में लिछमा देवी पत्नी मोहनलाल निवासी डिंग मंडी की शिकायत पर डिंग थाना में विभिन्न अपराधिक धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई थी । डीएसपी दिनेश यादव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमाण्ड हासिल किया जाएगा और रिमाण्ड अवधि के दौरान दोनों युवकों से उनके एक अन्य साथी का पता ठिकाना मालूम कर आरोपी को शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा और छिनी गई बाकी राशि भी बरामद की जाएगी ।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!