*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने शाह सतनाम जी कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय की टीम का किया सम्मान

सिरसा 17 अगस्त।

For Detailed News-

– स्वतंत्रता दिवस समारोह में ‘न्याय सबके लिएÓ मोटो का प्रदर्शन करते हुए जीता था तृतीय पुरस्कार


75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय समारोह में शाह सतनाम जी कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय सिरसा की गल्र्स गाइड टुकड़ी तीसरे स्थान पर रही थी। गल्र्स गाइड की टीम द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मोटो ‘न्याय सबके लिएÓ का प्रदर्शन किया गया था, जिसके मद्देनजर मंगलवार को जिला न्यायालय स्थित एडीआर भवन में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।


समारोह में जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं चेयरमैन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजेश मल्होत्रा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अनुराधा, शाह सतनाम जी कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापक पूनम, परेड ऑफिसर सुखदेव सिंह मौजूद थे।

https://propertyliquid.com


सीजेएम अनुराधा ने बताया कि परेड में शाह सतनाम जी कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय की 30 लड़कियों ने भाग लिया तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सिरसा के मोटो ‘न्याय सबके लिएÓ प्रर्दशित किया। उन्होंने बताया कि 10 टीमों में शाह सतनाम जी कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। उन्होंने सभी टीम सदस्यों के बेहतरीन प्रदर्शन व सम्मान मिलने पर प्रशंसा की।