*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

जिला बाल संरक्षण ईकाइ की टीम ने किया बाल देखरेख गृहों का निरीक्षण

सिरसा, 11 अप्रैल।

1098 नम्बर पर दें बच्चों के खिलाफ शोषण की सूचना

जिला बाल संरक्षण ईकाइ की टीम ने किया बाल देखरेख गृहों का निरीक्षण


            जिला बाल संरक्षण अधिकारी डा. गुरप्रीत कौर ने बताया कि उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान के आदेशानुसार जिला बाल संरक्षण ईकाइ की टीम द्वारा जिला के सभी बाल देखरेख गृहों का निरीक्षण किया जा रहा है। इस टीम में उनके साथ चेयरपर्सन अनिता कुमारी व संरक्षण अधिकारी डा. अंजना डूडी भी शामिल हैं।


            जिला बाल संरक्षण अधिकारी डा. गुरप्रीत कौर ने बताया कि टीम द्वारा चाइल्ड सरवाइवल इंडिया, बाल गोपाल धाम ओपन शैल्टर होम का निरीक्षण किया गया तथा कोरोना वायरस के बारे में बच्चों व स्टॉफ को जानकारी दी गई। उन्होंने बाल गृहों में रह रहे बच्चों व स्टॉफ सदस्यों को सोशल डिस्टेंस का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि किसी भी बच्चों की तबीयत खराब होती है तो तुरंत चिकित्सक की सलाह लें और उपचार करवाएं। उन्होंने स्टॉफ सदस्यों से कहा कि लॉकडाउन के दौरान बच्चों के मनोरंजन के लिए कुछ नया व रुचिपूर्ण कार्य करने के लिए प्रेरित करें तथा बच्चों को किसी भी प्रकार को कोई परेशानी है या मानसिक परेशानी है तो तुरंत एमरजेंसी नम्बर पर सम्पर्क करें। उन्होंने कहा कि सभी स्टॉफ सदस्य प्रशासन की हिदातयों की पालना करें तथा किसी भी बाहरी व्यक्ति को बाल गृह में प्रवेश की अनुमति न दें।

https://propertyliquid.com/


            उन्होंने आमजन से अपील की है कि यदि किसी भी व्यक्ति को कोई बच्चा लावारिस अवस्था में मिलता है तो उसकी जानकारी चाइल्ड हैल्प लाइन नम्बर 1098 पर दें। इसके अतिरिक्त बच्चों के साथ यौन दुव्र्यवहार, बच्चों से मारपीट आदि की सूचना भी इस नम्बर पर दी जा सकती है। उन्होंने बताया कि चाइल्ड हैल्प लाइन नम्बर 1098 पर किसी भी समय (24&7) सूचना दी जा सकती है। संरक्षण अधिकारी डा. अंजना डूडी ने बच्चों को दिन में कई बार साबुन से अच्छी प्रकार से हाथ धोने तथा हाथ धोने के सही तरीके के बारे में जानकारी दी।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!