*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

जिला पुलिस से सेवानिवृत्त हुए पुलिस कर्मियों के सम्मान में हुआ विदाई समारोह

जिला पुलिस से सेवानिवृत्त हुए पुलिस कर्मियों के सम्मान में हुआ विदाई समारोह

सिरसा। जिला पुलिस के सेवानिवृत्त हुए पांच पुलिस कर्मियों के समान में विदाई पार्टी का भी आयोजन किया गया। जिला पुलिस से सेवानिवृत्त हुए इंस्पैक्टर सुखदेव सिंह, उप निरीक्षक रोशन लाल, भले राम, धर्मपाल, नरसिंह को पुलिस अधीक्षक ने जिला पुलिस की ओर से स्मृति चिह्नï देकर सम्मानित किया तथा पुलिस विभाग में उनके द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की गई। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अरुण सिंह ने सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों से कहा कि जिस तरह उन्होने पुलिस विभाग में बेहतर कार्य किया है उसी तरह आगे के जीवन में भी अपने आप को कार्यशील रखें और समाज हित के कार्यो में बढचढ कर भाग ले । उन्होने कहा कि पुलिस की नौकरी के दौरान अक्सर पुलिस कर्मी घर से दुर रहते है और विभिंन परिस्थितियो में नौकरी करने का अवसर मिलता है । पुलिस अधीक्षक ने कहा की पुलिस कर्मी जंहा भी नौकरी करते है सहरानीय कार्य कर पुलिस विभाग कि छवि के लिए काम करना चाहिए । इस मौके पर डीएसपी आर्यन चौधरी, दिनेश यादव, इंस्पेक्टर अमित कुमार व ईश्वर सिंह, सिक्योरिटी इंचार्ज सत्यवान, रीडर प्रीतम, ओएसआई संदीप, स्टैनो सुभाष, एमटीओ अजमेर सिंह, लेखाकार समुंद्र सिंह, हैड क्लर्क मांगे राम, टीएसआई देवीलाल सहित अनेक पुलिस कर्मचारी उपस्थित थे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!