*27 दिसम्बर को जिला के बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों की जाएगी सुनवाई*

जिनका नाम अभी मतदाता सूची में शामिल नहीं है, 12 अप्रैल तक अपना पंजीकरण करवा सकते – उपायुक्त

पंचकूला, 18 मार्च-

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 बलकार सिंह ने कहा कि 1 जनवरी 2019 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके जिला के ऐसे नागरिक, जिनका नाम अभी तक फोटोयुक्त मतदाता सूची में शामिल नहीं है, वे 12 अप्रैल तक अपना पंजीकरण करवा सकते है। उन्होंने कहा कि जो मतदाता 12 अप्रैल तक अपना पंजीकरण करवा लेंगे, उन्हें भी लोकसभा चुनाव में मतदान करने का अवसर मिलेगा।

डाॅ0 बलकार सिंह ने बताया कि नये वोट निर्वाचन विभाग की वेबसाईट पर आॅन लाईन भी बनवाये जा सकते है। इसके अलावा अपने क्षेत्र के बूथ लेवल अधिकारी से 6 नंबर फार्म प्राप्त करके, उसके साथ दो रंगीन फोटो, आवास और आयु प्रमाण पत्र लगाकर आवेदन किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि जो विद्यार्थी विभिन्न संस्थानों में शिक्षा प्राप्त कर रहे है और उनके पास आवास संबंधि कोई दस्तावेज नहीं है, ऐसे विद्यार्थी अपने संस्थान के पिं्रसीपल के सत्यापन के माध्यम से वोट बनवा सकते है। 

उपायुक्त ने बताया कि 31 जनवरी 2019 को प्रकाशित की गई मतदाता सूचियों में पंचकूला जिला में मतदाताओं की संख्या 3 लाख 56 हजार 808 है, इनमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 189829 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 166973 है। जिला में 6 थर्ड जेंडर मतदाता भी है। उन्होंने बताया कि कालका विधानसभा क्षेत्र में 163700 मतदाता 31 जनवरी तक पंजीकृत हुए थे, जिनमें 87046 पुरूष तथा 76653 महिला मतदाता है। इसी प्रकार पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 193108 है, जिनमें 102783 पुरूष तथा 90320 महिला मतदाता है। उन्होंने बताया कि जिला में मतदान के लिये 410 मतदान केंद्र स्थापित किये जायेंगे। इनमें से कालका विधानसभा क्षेत्र के 213 और पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के लिये 197 मतदान केंद्र होंगे। 

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply