*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

जल शक्ति अभियान को लेकर गांवों में होंगी ग्राम सभाएं

ऐलनाबाद,15 जुलाई।

पानी बचाव व इसके संचय को लेकर होगी चर्चा, खंड की 45 ग्राम पंचायतों में 20 जुलाई तक की जाएंगी बैठकें


                      केंद्र सरकार द्वारा चलाए गए जल शक्ति अभियान के तहत जल सरंक्षण को लेकर प्रदेश सरकार काफी गंभीर है, इसलिए अभियान को सफल बनाने के उद्ेश्य से हर व्यक्ति को इसमें भागीदार बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी मेंं गांवों में ग्राम सभाएं आयोजित कर जल सरंक्षण की दिशा में सुधार के लिए चर्चा कर समाधान किया जाएगा। खंड के 45 गांवों में ग्राम सभाएं आयोजित की जाएंगी।


                      जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कूलभूषण बंसल ने बताया कि जल शक्ति अभियान में ग्रामीण स्तर तक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने तथा गिरते भूजल स्तर का समाधान निकालने व इसके लिए सुझाव आमंत्रित करने के उद्ेश्य से ग्राम सभाएं आयोजित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि ऐलनाबाद खंड के 45 गांवों में 16 से 20 जुलाई तक ग्राम सभाओं की बैठकें होंगी। इन बैठकों में सरपंच, पंच, संस्थाओं के प्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी व ग्रामीण भाग लेंगे।


                      उन्होंने बताया कि इन ग्राम सभाओं में प्राथमिक रूप से ग्रामीणों के साथ जल बचाव व पानी की कमी के के समाधान के बारे में विचार-विमर्श किया जाएगा। इसके साथ ही जल बचाव के लिए किए जाने वाले कार्यों को मनरेगा के माध्यम से करवाने, जल के संचय, तालाबों की सफाई व इनमें पानी डालने आदि बारे चर्चा की जाएगी। 


                      उन्होंने ग्राम सभाओं की जानकारी देते हुए बताया कि 16 जुलाई को गांव अमृतसर कलां व खुर्द, भुर्टवाला, बुढीमेड़ी, चिलकनीढाब, दया सिंह थेड़, ढाणी बचन सिंह, ढाणी काहन सिंह, काशी का बास, केशुपुरा, कोटली, कुमथल तथा प्रताप नगर में जनसभाएं की जाएंगी। इसी प्रकार 17 जुलाई को बेहरवाला खुर्द, दमदमा, ढाणी शेरां, धोलपालिया, हिमायुखेड़ा, किशनपुरा, ढाणी जाटान, कुत्ताबढ, मलेकां, मेहना खेड़ा, मौजूखेड़ा व उमेदपुरा में जल शक्ति अभियान को लेकर ग्राम सभा होगी। 


                      उन्होंने बताया कि 18 जुलाई को गांव धर्मपुरा, हरनी खुर्द, कर्मशाना, खारी सुर्रेना, ममेरा खुर्द, मिर्जापुर, मिठानपुरा, मौजूकी ढाणी, मोसली, नीमला, पोहड़का व रत्न खेड़ा में ग्राम सभा आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि संतनगर, जीवन नगर, ममेरा कलां, मिठीसुरिया, पट्टी किरपाल, शेखूखेड़ा, तलवारा खुर्द व गांव ठोबरियां में 19 जुलाई को ग्राम सभाएं होंगी। उन्होंने बताया कि 20 जुलाई को गांव करीवाला में ग्रामसभा आयोजित कर गांव में जल सरंक्षण की दिशा में सुधार को लेकर चर्चा की जाएगी।

Watch This Video Till End….

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply