46 PU Faculty shines among “TOP 2% SCIENTISTS OF THE WORLD”

चंडीगढ़: जानिए क्या है unlock 4 पंजाब की गाइडलाइंस

चंडीगढ़:

वीकेंड कर्फ्यू 1sep से नही होगा।

रात का कर्फ्यू शाम 7 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा जारी।

For Detailed News-

राष्ट्रीय,राज्यमार्गो पर किसी तरह की आवाजाही पर कोई रोक नही होगी पर शर्त यह भी है कि वह आ जा रहे हो।जैसे कि ट्रेन,बस या फिर हवाई जहाज से सफर करने के बाद घर जाना हो।

स्टूडेंट को परीक्षा के चलते आने जाने की अनुमति होगी व जिससे कहा जा सकता है कि यूनिवर्सिटी परीक्षाएं होंगी।

शॉपिंग मॉल/दुकानें सोमवार से शुक्रवार तक शाम 06:30 बजे तक खुल सकते हैं पर शनिवार और रविवार बन्द रहेंगे।

शॉप,माल जहां एसेंशियल समान बेवहते है उस जगह को 06:30 बजे तक सभी दिन खुल सकेंगे।

स्पोर्ट्स कम्प्लेक्स,धार्मिक स्थल,रेस्टोरेंट यह भी सभी दिन शाम 06:30 बजे तक खुल सकते हैं।

होटल सभी दिन 06:30 बजे तक खुल सकते हैं।

https://propertyliquid.com/

शराब के ठेके सप्ताह भर शाम 06:30 बजे तक खुल सकते हैं।

गाड़ियों में 3 सवारियां ही बैठ सकती है व यह आदेश पंजाब भर में लागू रहेंगे।

पब्लिक ट्रांसपोर्ट में 50% कपैसिटी के साथ लोग सफर कर सकते हैं व खड़े होकर बस में जाने की इजाजत नही होगी।

सोशल,धार्मिक,राजनीतिक या प्रोटेस्ट इत्यादि पूरी तरह से रोक रहेगी।

शादियों के लिए 30 लोग व अंतिम संस्कार के लिए 20 लोगों को इजाजत रहेगी।