ग्रामीण क्षेत्रों में होगा स्वच्छता सर्वेक्षण, रैंकिंग के लिए होगी मार्किंग
सिरसा, 22 अगस्त।
एडीसी ने ग्रामीण स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 के तहत ली अधिकारियों की बैठक
अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर ने कहा कि भारत सरकार द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2019 के तहत ग्रामीण क्षेत्रों की स्वच्छता का सर्वे करवाया जा रहा है। इस दौरान सर्वेक्षण टीम द्वारा लोगों से भी स्वच्छता संबंधी फीडबैक लिया जाएगा जिसमें उनसे स्वच्छता को लेकर प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसके अंक दिए जाएंगे। इसके अलावा आमजन अपने क्षेत्र की स्वच्छता का फीडबैक एसएसजी2019 एप पर भी दे सकते हैं।
वे गुरुवार को स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2019 संबंध में अयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। इस बैठक में शिक्षा विभाग, विकास एवं पंचायत विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, जनस्वास्थ्य विभाग, चिकित्सा विभाग, पंचायती राज व विभिन्न महाविद्यालयों व स्कूलों के प्राचार्यों ने भाग लिया।
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया गया कि भारत सरकार की स्वच्छता सर्वेक्षण टीम जिला के किसी भी गांव में पहुंच कर सर्वे कर सकती है और स्वच्छ सर्वेक्षण के अंक प्रदान करेंगी। उन्होंने बताया कि सर्वे में विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सार्वजनिक स्थल, बाजार शामिल होंगे। इन स्थानों पर शौचालय की उपलब्धता, सफाई व्यवस्था, पॉलिथीन कूड़ा-करकट की स्थिति एवं जल भराव की स्थिति पर मार्किंग की जाएगी। उन्होंने बताया कि सर्वे टीम स्वच्छता की मार्किंग विभिन्न तीन बिंदुओं के आधार पर करेगी। सर्वेक्षण के अंतर्गत डायरेक्ट आब्जरवेशन के 30 फीसदी, पब्लिक फीड बैक के 35 और सर्विस लेवल पर 35 फीसदी अंक मिलेंगे। इस प्रकार 100 प्रतिशत अंको पर मार्किंग की जायेगी।
उन्होंने बताया कि सभी खंड विकास एवं पचंायत अधिकारी संबंधित ब्लॉक के नोडल अधिकारी हैं। उन्होंने कहा कि जिला पूर्ण रुप से खुले में शौचमुक्त है फिर भी ग्राम स्तरीय निगरानी कमेटियां खुले में शौच जाने वालों पर रोक लगाए। इसके अलावा गांवों में स्वच्छता संबंधित नारे लिखवाने व पेंटिंग करवाने के भी निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि प्रत्येक व्यक्ति स्वच्छता के प्रति जागरुक है। अत: प्रत्येक गांव से 100 लोगों से स्वच्छता एप पर फीडबैक दिलवाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि इस सर्वेक्षण में शिक्षा विभाग, महाविद्यालयों व स्कूलों के विशेष भूमिका रहेगी। उन्होंने सभी महाविद्यालयों व स्कूलों के प्राचार्यों से कहा कि वे शिक्षण संस्थानों में सफाई व्यवस्था को दुरुस्थ रखें और शौचालयों की सफाई का विशेष ध्यान रखें। शौचालयों में नियमित तौर पर पानी, साबुन व टॉवल का होना सुनिश्चित करें। इसके अलावा महाविद्यालयों व स्कूलों में स्वच्छता संबंधित नारे व पेंटिंग तथा पेड़-पौधों के चारों ओर सफेदी करवाने के निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि कंडम शौचालयों के आगे कंडम अवश्य लिखवाएं ताकि यह पता चल सके की यह अनुपयोग में है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के अध्यापक व विद्यार्थी एसएसजी2019 एप पर अपना फीडबैक अवश्य दें। उन्होंने पीओआईसीडीएस से कहा कि वे आंगनवाड़ी केन्द्रों में खाना बनाने वाले स्थान, बच्चों के बैठने के स्थान व शौचालयों पर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
उन्होंने आमजन से अपील की है कि वे अपने एंड्राएड मोबाईल में एसएसजी2019 एप डाउनलोड करेें और पूछे गए 4 प्रश्रों के जवाब देकर जिला की रैंकिंग को बढा सकते हैं। उन्होंने आमजन से स्वच्छता में सहयोग देने व जिला की स्वच्छता रैंकिंग बढाने की अपील की।
इस बैठक में कार्यकारी अभियंता जनस्वास्थ्य विभाग आरके शर्मा, पीओ आईसीडीएस डा. दर्शना सिंह, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन सुखविंद्र सिंह सहित शिक्षा विभाग, विकास एवं पंचायत विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, जनस्वास्थ्य विभाग, चिकित्सा विभाग, पंचायती राज के अधिकारियों व विभिन्न महाविद्यालयों व स्कूलों के प्राचार्यों ने भाग लिया।
Watch This Video Till End
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!