*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

गेहूं खरीद के दौरान सोशल डिस्टेंस की पालना सुनिश्चित करें अधिकारी : उपायुक्त बिढ़ान

सिरसा, 19 अप्रैल।

गेहूं खरीद के दौरान सोशल डिस्टेंस की पालना सुनिश्चित करें अधिकारी : उपायुक्त बिढ़ान


            खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के एसीएस पीके दास ने रविवार को प्रदेश के सभी उपायुक्तों संबंधित अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। इस खरीद के संबंध में श्री दास ने स्पष्ट निर्देश दिए कि देश में कोरोनावायरस के चलते लॉकडाउन लगा है। ऐसे में गेहूं खरीद के दौरान पूरा फोकस सोशल डिस्टेंस पर होना चाहिए।


                एसीएस ने कहा कि कोरोना के संक्रमण का खतरा अभी बरकरार है, हालांकि 3 मई तक लोकडाउन है। प्रदेश के किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार किसानों की फसल का एक-एक दाना खरीदा जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य में आढ़तियों की मांग पर सभी पुराने खातों को ही मान्य कर दिया गया है। अब आढ़तियों का खाता चाहे किसी भी बैंक में हो वह मान्य होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार की नीति के अनुसार फसल की खरीद की जाएगी। हर कार्य ऑनलाइन होगा। किसी भी कीमत पर मैनुअल तरीके से खरीद नहीं की जाएगी। इस अवसर पर उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान, डीआईजी एवं पुलिस अधीक्षक डा. अरुण नेहरा, अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर, एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, एसडीएम कालांवाली निर्मल नागर, एसडीएम ऐलनाबाद दिलबाग सिंह, एसडीएम डबवाली डा. विनेश, नगराधीश कुलभूषण बंसल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com/


                इसके बाद उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने खरीद से संबंधित सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला में गेहूं बेचने के लिए किसानों को एसएमएस के माध्यम से सूचित किया जाए। जिन किसानों के पास एसएमएस पहुंचेगा उस दिन केवल उन्हीं किसानों को आना है। अन्य कोई किसान आता है तो उसे वापस भेज दिया जाएगा। डीसी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि खरीद कार्य के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा-पूरा पालन होना चाहिए। हर मंडी में सैनिटाइजर व थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था होनी चाहिए। मंडी में किसान के साथ केवल एक सहयोगी आ सकता है। इसके अलावा किसी अन्य आदमी की मंडी में एंट्री नहीं होनी चाहिए।


उपायुक्त ने कहा कि गेहूं खरीद में किसानों को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। गेहूं की खरीद सुचारू रूप से होनी चाहिए। इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि किसान अपनी बारी अनुसार ही खरीद केंद्र्र पर पहुंचे, ताकि अनावश्यक भीड़ न हो। इसके लिए संबंधित सरपंच के साथ तालमेल किया जाए, ताकि वे किसानों को इस बारे जागरूक करें। उन्होंने कहा कि खरीद केंद्रों पर सोशल डिस्टेंस का पूरा ध्यान रखते हुए कोविड-19 संक्रमण के फैलाव को रोकने व इसके बचाव के लिए खरीद केंद्रों पर सभी आवश्यक प्रबंध होने चाहिए। गेहूं खरीद कार्य प्रदेश सरकार की गाइडलाइन व हिदायतोनुसार सुचारू रूप से करवाई जाए। उन्होंने कहा कि जिन खरीद केंद्रों पर सरसों और गेहूं की खरीद साथ-साथ हो रही है वहां पर विशेष एहतियात बरती जाए और यह सुनिश्चित करें कि लॉकडाउन की पालना हो और भीड़ एकत्रित न हो। इसके अलावा पुलिस प्रशासन द्वारा जरूरत अनुसार अतिरिक्त नाके लगा कर लॉकडाउन की पालना सुनिश्चित की जाए तथा अनावश्यक रुप से घूमने वाले व्यक्ति के चलाना किए जाएं।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!