गांव बड़ागुढ़ा की अनाजमंडी में जिला स्तरीय पशु प्रदर्शनी 5 को
सिरसा 3 सितंबर।
पशु प्रदर्शनी में विजेता पशु पालकों को किया जाएगा नकद पुरुस्कार से सम्मानित
पशुपालन एवं डेयरी विभाग आगामी 5 सितम्बर को जिला के गांव बड़ागुढ़ा की अनाजमंडी में जिला स्तरीय पशु प्रदर्शनी का आयोजन द्वारा किया जाएगा। यह पशु प्रर्दशनी पशुधन की नस्ल सुधार में मील का पत्थर साबित होगी।
यह जानकारी देते हुए सघन पशुधन विकास परियोजना विभाग के उप निदेशक डा. सुखविन्दर सिंह ने बताया कि पशुपालन एवं डेयरी विभाग हरियाणा द्वारा पूरे राज्य में जिला स्तर पर पशु प्रदर्शनियों का आयोजन करवा कर पशुपालकों के पशुओं की नस्ल सुधार कर आर्थिक स्थिति को सुधारने का अथक प्रयास है। उन्होंने बताया कि प्रर्दशनी में विभाग से संबंधित पशुपालकों के लाभार्थ स्कीमों/ पशुपालन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियों विशेषज्ञों द्वारा दी जायेगी। इसके अतिरिक्त कृषि विभाग व मत्स्य विभाग द्वारा भी किसानों के कल्याणार्थ लाभकारी जानकारियों उपलब्ध करवाई जायेगी।
इस पशु प्रदर्शनी में पूरे जिले से 7 श्रेणीयों में 16 केटेगरी के लगभग 600 पशु शामिल होने का अनुमान है। सभी केटेगरी में प्रथम, द्वितीय, तृतीय व सांत्वना पुरस्कार दिये जाएंगे। उन्होंने बताया कि श्रेणी अनुसार मुर्राह नस्ल की भैंसों की श्रेणी हरियाणा, साहीवाल, देशी गाय व एग्जोटिक / एग्जोटिक क्रास श्रेणियों के गौ-जातीय उत्तम नस्ल के पशुओं को प्रथम को 3100 रुपये, द्वितीय को 2100 रुपये तथा तृतीय को 1100 रुपये व 500-500 रुपये सांत्वना पुरस्कार के रुप में दिये जाएंगे। साथ ही भेड़, बकरी तथा सुकर जाति के श्रेणीयों के पशुओं को प्रथम 1100 रुपये, द्वितीय 700 रुपये तथा तृतीय 500 रुपये एवं सांत्वना 200-200 रुपये ईनाम के रुप में दिये जाएंगे।
उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शनी में भाग लेने वाले पशुओं की टैगिंग, पंजीकरण व बीमा होना आवश्यक है, जिसके लिए नजदीकी पशु चिकित्सालयों में कार्यरत पशु चिकित्सकों से सम्पर्क करके उनकी सेवायें प्राप्त करें। उन्होंने जिला के पशुपालकों से अपील की है कि वे इस पशु प्रदर्शनी में अपने उत्तम नस्ल के पशुओं सहित भाग लेकर लाभ उठायें व विभाग द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी हासिल करें। उन्होंने बताया कि इस बारे अधिक जानकारी के लिए इच्छुक व्यक्ति पशुपालक विभाग की सभी पशु संस्थाओं में कार्यरत पशु चिकित्सकों/वीएलडीएज से सम्पर्क कर सकते हैं।
Watch This Video Till End….
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!