कोविड-19 महामारी के चलते डी.एल.एड. इण्टर्नशिप होगी ई-लर्निंग/ऑन-लाईन
भिवानी, 02 जून, 2020 : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा डी.एल.एड. प्रवेश वर्ष 2019-2021 प्रथम वर्ष एवं प्रवेश वर्ष 2018-2020 द्वितीय वर्ष की इण्टर्नशिप निर्धारित शैडूलय अनुसार अपै्रल माह में करवाई जानी थी। कोरोना महामारी के कारण विद्यालय बन्द होने पर इण्टर्नशिप नहीं हो सकी थी, जिसे अब 08 जून, 2020 से ई-लर्निंग/ऑन-लाईन के माध्यम से करवाया जाना है।
इस आशय की जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह एवं सचिव श्री राजीव प्रसाद, ह.प्र.से. ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण डी.एल.एड. इण्टर्नशिप निर्धारित शैड्यूल पर नहीं हो सकी थी। अब शिक्षा बोर्ड द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि डी.एल.एड. प्रवेश वर्ष 2019-2021 प्रथम वर्ष एवं प्रवेश वर्ष 2018-2020 द्वितीय वर्ष के छात्र-अध्यापकों द्वारा अपने घर पर ही रहकर विद्यालय मेंटर की सहायता तथा सरकार द्वारा शिक्षण हेतु लगाए गए एजुसेट के माध्यम से चलाए जा रहे विभिन्न टी०वी० चैनलों पर प्रतिदिन प्रसारित शिक्षण कार्यक्रम के आधार पर रिपोर्ट तैयार की जानी है।
उन्होंने आगे बताया कि डी.एल.एड. प्रवेश वर्ष 2016 द्वितीय वर्ष, प्रवेश वर्ष-2017 प्रथम व द्वितीय वर्ष एवं प्रवेश वर्ष-2018 प्रथम वर्ष के छात्र-अध्यापक किन्ही कारणवश निर्धारित अवधि में विद्यालय इण्टर्नशिप कार्यक्रम पूर्ण नहीं कर सके थे। ऐसे छात्र अध्यापक भी पूर्व में आबंटित विद्यालय में इण्टर्नशिप पूर्ण कर सकेगें। उन्होंने बताया कि किसी भी छात्र-अध्यापक को विद्यालय कार्यग्रहण के सम्बन्ध में किसी प्रकार की भी समस्या आती है तो वह संबंधित जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी/खण्ड मौलिक शिक्षा अधिकारी से सम्पर्क कर सकते हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि डी.एल.एड. विद्यालय इण्टर्नशिप कार्यक्रम के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश सभी संबंधित शिक्षण संस्थाओं को प्रेषित कर दिए गए हैं। उन्होंने आगे बताया कि कोरोना महामारी के चलते डी.एल.एड. विद्यालय इण्टर्नशिप कार्य करते समय नियमों को ध्यान में रख कर समाजिक दूरी का पालन करते हुए पूर्ण करवाया जाना है।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!