गुरु रविदास सभा सेक्टर 15 में 26 नवंबर को संविधान दिवस समारोह

कोविड 19 के चलते लोकडाउन के दौरान गरीब, जरूरतमंद, दिहाड़ीदार परिवारों को खाद्य सामग्री एवं आवश्यक सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए बूथ लेवल की तर्ज पर युनिट लेवल की जिला में 410 कमेटियों का गठन किया गया है।

पंचकूला 8 अप्रैल- कोविड 19 के चलते लोकडाउन के दौरान गरीब, जरूरतमंद, दिहाड़ीदार परिवारों को खाद्य सामग्री एवं आवश्यक सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए बूथ लेवल की तर्ज पर युनिट लेवल की जिला में 410 कमेटियों का गठन किया गया है। यह कमेटियां प्रत्येक व्यक्ति तक पहंुचकर विस्तार से जानकारी एकत्र करने का कार्य करेंगी। 

यह जानकारी उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने जिला सचिववालय के सभागार में आयोजित धार्मिक संगठनों के पदाधिकारियों से बातचीत करते हुए दी। उन्होंने कहा कि युनिट लेवल कमेटी में संबधित गांव का शिक्षक, आंगनवाडी वर्कर के अलावा किसी एक सरपंच, पंच, नम्बरदार व सामाजिक व्यक्ति को शामिल किया गया है। इस कमेटी के सदस्य घर घर जाएगें और ऐसे जरूरतमंद लोगों की पहचान करने का कार्य करेंगें कि उन लोगों को किस प्रकार की सुविधाएं चाहिए। 

उपायुक्त ने बताया कि यह कमेटी लगभग 150 से 200 घरों का सर्वे कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। इस प्रकार जिला के प्रत्येक व्यक्ति की मैपिंग का कार्य हो जाएगा। उन्होंने बताया कि कमेटी ऐसे लोगों की पहचान करेगी जिनमें कोई सीनियर सिटीजन, विधवा, अपंग या अकेले रहने व्यक्ति को किस तरह की सेवाओं की आवश्यकता है। इसके अलावा घरों में रहने वाले  सांस, खांसी, जुकाम आदि से पीड़ित व्यक्ति जो अस्पताल नहीं पहुंच सकते है उनके स्वास्थ्य की जांच करवाना भी कमेटी सुनिश्चित करेगी। 

https://propertyliquid.com/

उन्होंने कहा कि युनिट लेवल की कमेटी ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में बनाई गई है। इन कमेटियों का सहयोग करने के लिए सैक्टर लेवल एवं जोनल लेवल की कमेटियों का भी गठन किया गया है। जोनल लेवल की कमेटी पंचकूला शहर, सब डिविजन एवं सब डिविजन कालका में अलग अलग बनाई गई है। पंचकूला शहर की कमेटी का चेयरपर्सन नगर निगम के संयुक्त आयुक्त सत्यम गर्ग, पंचकूला सब डिविजन की कमेटी चेयरपर्सन एसडीएम धीरज चहल, सब डिविजन कालका के चेयरपर्सन एसडीएम राकेश संधु को बनाया गया है। इसके अलावा इनके साथ तीन तीन उच्च अधिकारियों को बतौर सदस्य नियुक्त किया गया है। 

उपायुक्त ने बताया कि जिला स्तरीय कमेटी का भी गठन किया गया है। इस कमेटी के अध्यक्ष वे स्वयं होगें। इसके अलावा नगर निगम आयुक्त सुमेधा कटारिया, पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा, मार्केटिंग बोर्ड के सीईओ महेन्द्र सिंह यादव तथा रैडक्रास सचिव सविता अग्रवाल को सदस्य बनाया गया है। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!