*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

कोरोना से बचाव में आयुष विभाग बन रहा रक्षा कवच

सिरसा, 30 जून।

For Detailed News-

कंटोनमेंट जोन में कर रहा रोग प्रति रोधक औषधियों का वितरण


कोरोना वैश्विक महामारी से पूर विश्व संकट के दौर से गुजर रहा है। संक्रमण के खिलाफ हर कोई अपने स्तर पर लड़ते हुए सहयोग रूपी आहूति डाल रहा है। कोरोना के फैलाव को रोकने व इससे बचाव के लिए विभिन्न विभाग युद्ध स्तर पर कार्य कर रहे हैं। इसी कड़ी में आयुष विभाग भी कंटेनमेंट जोन में रोग प्रतिरोधक क्षमता वर्धक औद्याधियों का वितरण करते हुए कोरोना से बचाव में रक्षा कवच की भूमिका निभा रहा है।


50 कंटोनमेंट जोन में 6726 व्यक्तियों को हो चुका आयुर्वेदिक औषधियों का वितरण :


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान के दिशा-निर्देश पर आयुष अधिकारी डॉ. गिरिश के अनुसार विभाग की ओर से 50 कंटोनमेंट जोन में 6726 व्यक्तियों को आयुर्वेदिक औषधियों का वितरण किया जा चुका है। कंटनमेंट जोन में औषधि वितरण का कार्य निरंतर जारी है। उन्होंने बताया कि आयुष महानिदेशक आयुष हरियाणा अतुल द्विवेदी के दिशा निर्देश पर विभाग द्वारा कोविड-19 के कारण बनाए जा रहे सभी कान्टेनमैंन्ट जोन में रोग प्रतिरोग क्षमता वर्धक आयुर्वेदिक औषधियां बांटी जा रही है। इसी कड़ी में विभाग जिला में उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान के निर्देशन में कोविड-19 संक्रमण प्रभावित क्षेत्र में बनाए जा रहे कंटोनमेंट जोन में औषधियों का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कंटोनमेंट जोन में तैनात कर्मचारियों को भी औषधियों का वितरण किया जा रहा है।


आयुर्वेदिक औषधियों के सेवन से बढती रोग प्रतिरोधक क्षमता : उपायुक्त


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने बताया कि आयुर्वेद हमारी प्राचीन पद्धति है। कोरोना से बचाव के लिए शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता का मजबूत होना जरूरी है। आयुर्वेद औषधियों के सेवन से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाई जा सकती है। आयुष विभाग की ओर से औषधियों का वितरण किया जा रहा है, जोकि बहुत ही सराहनीय पहल है। उन्होंने कहा कि आमजन आयुष विभाग की सलाह अनुसार आयुर्वेदिक औषधियों का सेवन करें। उपायुक्त ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे कोरोना से बचाव के लिए सावधानी बरतें और प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की अनुपालना करें। मॉस्क व सोशल डिस्टेसिंग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। कोरोना से बचाव संबंध में उपायों व सावधानियों के प्रति बिल्कुल भी लापरवाही न बरतें। स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। बार-बार हाथों को धोते रहें। स्वयं भी सुरक्षित रहें व दूसरों को भी सुरक्षित रखें।

https://propertyliquid.com/


कोरोना से बचाव के लिए ये अपनाएं औषधिय उपाय :


जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. गिरिश कुमार ने बताया कि औषधियों के सेवन से शरीर में सक्रमण जनित रोगो से लडऩे की शक्ति बढ़ सकती है, जिन से रोगो से बचने की सम्भवना बढ़ती है। उन्होंने बताया कि लोग कोष्ण जल का सेवन करें। एक कप पानी में 5एम.एल. अदरक का रस मिला कर गरारे करें। एक कप दूध में 1/2 चम्मच हल्दी मिला कर दिन में 1-2 बार सेवन करें। घर में उपलब्ध किसी भी तेल की 2-2 बूंद नांक में डालें। धनिया, जीरा, सौफ लहसुन इत्यादि का सेवन करें।

Watch This Video Till End….