उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

कोरोना वायरस : बचाव संबंधी ड्यूटी में महज औपचारिकता न करें अधिकारी : डीसी

कोरोना वायरस : बचाव संबंधी ड्यूटी में महज औपचारिकता न करें अधिकारी : डीसी

कार्यालय के बाहर करें सेनेटाइजर व हाथ धोने की व्यवस्था-

सिरसा, 19 मार्च। उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव फैलाव को रोकने के लिए नागरिकों को अधिक से अधिक जागरूक करें और ड्यूटी के दौरान अधिकारी महज औपचारिकता न करें। ड्यूटी में लापरावही व किसी भी प्रकार की कोताही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कोरोना वायरस के फैलाव को रोकना व इससे बचाव का प्रचार करना हम सबका सामूहिक दायित्व है।

नागरिकों को कोरोना वायरस से बचाव बारे जागरूक करने के लिए अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें

उपायुक्त बिढान बृहस्पितवार को पंचायत भवन में अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में एडीसी मनदीप कौर, एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, एसडीएम ऐलनाबाद दिलबाग सिंह, एसडीएम डबवाली डा. वीनेश, एसडीएम कालांवाली निर्मल नागर, सिटीएम कुलभूषण बंसल, डिप्टी सीएमओ वीरेश भूषण, जीएम रोडवेज के.आर कौशल सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

पायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना वायरस के संबंध में जारी की गई एडवाइजरी पर गंभीरता से अमल करें और माउथ टू माउथ पब्लिसिटी के लिए लोगों को प्रेरित करें। कोरोना वायरस के बचाव को लेकर जिला प्रशासन पूरी गंभीरता से अपना दायित्व निभाए तथा खुद भी स्वस्थ रहे और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए जागरूक करें। उन्होंने कहा कि जिला में अभी तक वायरस से ग्रस्त एक भी केस नहीं है, लेकिन फिर भी पूरी तरह से सतर्क व सावधान रहना जरूरी है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग भविष्य के लिए पूरी तरह से अपनी तैयारी करे तथा समुचित मात्रा में दवाईयां, मास्क, सेनेटाइजर आदि का प्रबंध करें। उन्होंने कहा कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई का विशेष प्रबंध करवाया जाए व उप मंडल स्तर पर भी सफाई कर्मियों को बलिचिंग पाउडर से तैयार किए जाने वाले घोल का प्रशिक्षण दिया जाए।

उन्होंने निर्देश दिए कि बीएमएस, नर्सिंग, एनसीसी व स्वयं सेवकों की सूची तैयार कर उन्हें प्रशिक्षित किया जाए ताकि आपात स्थिति में उनकी सेवा ली जा सके। इसी प्रकार आंगनवाड़ी वर्कर, आशा वर्कर को भी कोरोना वायरस से बचाव संबंधी जानकारियों व सावधानियों के बारे प्रशिक्षित करें। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि कार्यालय के बाहर सेनेटाइजर व हाथ धोने का प्रबंध करें। इसके अलावा थम स्केनर की व्यवस्था करें और बुखार होने पर तुरंत डॉक्टर से जांच करवाएं। उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम की अगवाई में बनाई गई कमेटी होटलों पर विशेष निगरानी रखें तथा होटल संचालकों को निर्देश जारी करें कि बाहरी क्षेत्र से आने वाले व्यक्ति की सूचना तुरंत प्रशासन को दें। उन्होंने तहसीलदार, बीडीपीओ को निर्देश दिए कि पंच, सरपंच, पटवारी व ग्राम सचिव के माध्यम से गांव स्तर पर कोरोना वायरस संबंधी जागरूकता अभियान चलाएं और यह सुनिश्चित करें कि गांव में जागरूकता के पोस्टर चस्पा जरूर किए जाएं। उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों व बाजार में जाने से परहेज करें। इसके अलावा शादी या अन्य समारोह के आयोजन में कम से कम लोगों को निमंत्रण दें। इसी प्रकार आमजन पार्कों में भीड़ के रूप में न टहलें बल्कि एक दूसरे से दूरी बनाएं रखें। उन्होंने कहा कि नागरिक भी जिला प्रशासन की इस बचाव मुहिम में योगदान व सहयोग दें और बार-बार साबुन से अच्छी तरह से हाथ धोने या सेनेटाइजर के प्रयोग के लिए प्रेरित करें।

उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं से आह्वान किया कि कम से कम अगले 15 दिनों कोरोना वायरस के बचाव व फैलाव के दृष्टिगत अति महत्वपूर्ण हैं। इसलिए इस अवधि में अपने संस्थानों में कोई भी आयोजन न करें और लोगों को भी इस संबंध में जागरूक करें। कोरोना वायरस के बचाव के लिए प्रचार कार्यों में सामाजिक व धार्मिक संस्थाएं जिला प्रशासन का सहयोग करें।

उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि वे अपने कार्यालय में ई-मेल व फोन पर आने वाली शिकायतों का तत्परता से सामाधान करें, ताकि नागरिक कार्यालयों में कम से कम आएं। इसके अलावा सभी कार्यालयों में आने वाले नागरिकों के लिए सेनेटाइज व साबुन से हाथ धोने की व्यवस्था करें। सभी विभाग कोरोना वायरस से बचाव के संबंध में जारी की गई एडवाइजरी को पोस्टर के रूप में कार्यालयों के अंदर व बाहर चस्पा करें।

बैठक में आए अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए हाथ धोने की व्यवस्था की गई थी। इसी कड़ी में लघुसचिवालय में आने वाले कर्मचारियों व नागरिकों कीे स्क्रीनिंग शुरू कर दी है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!