कोरोना वायरस : आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई वाली दुकानों के खोलने का शेड्यूल जारी
प्रात: 6 से प्रात : 9 बजे व सायं 6 से 8.30 बजे तक दूध डेयरी, प्रात: 9 से सायं 5 बजे तक फल-सब्जी तथा प्रात: 9 से सायं 5 बजे तक किरयाणा की दुकान रहेंगी खुली
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि कोरोना वायरस के बचाव व फैलाव रोकने के प्रबंधों के तहत लगाए गए लॉकडाउन के दौरान जिला में खाद्य पदार्थों जैसे कि दवाईयां, फल सब्जियां, दूध तथा अन्य आवश्यक वस्तुओं की कमी नहीं रहने दी जाएगी। जिलावासी किसी प्रकार के भ्रामक प्रचार व अफवाहओं पर ध्यान न दें। जिला प्रशासन द्वारा नागरिक हित व एहतियात के तौर पर आवश्यक वस्तुओं की सेप्लाई सुचारू रूप से सुनिश्चित रहे इसके लिए प्रतिदिन प्रात: व सायं काल के हिसाब से शैडयूल निर्धारित किया गया है। उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि जरूरी होने पर ही आवश्यक वस्तु लेने के लिए जरी किए गए शैड्यूल के हिसाब से निकलें ताकि दुकानों पर भीड़ न हो। कोरोना वायरस से से सावधानियां ही बचाव का बेहतर उपाय है। इसलिए खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें।
उन्होंने बताया कि लोकडाउन के दौरान लोग अपने घरों में ही रहें और जिला प्रशासन द्वारा दी गई हिदायतों की पालना करें। उन्होंने कहा कि लोकडाउन मेंं लोगों को रोजमर्रा की वस्तुओं के लिए किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए अति अतिआवश्यक सेवाओं की लगातार सप्लाई के लिए प्रशासन द्वारा समय सीमा निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि दूध डेयरियां प्रात: 6 बजे से प्रात: 9 बजे व सायं 6 से 8.30 बजे तक खुली रहेगी। फल व सब्जियों की दुकानें प्रात: 9 बजे से सायं 5 बजे तक तथा किरयाणा दुकाने खोलने का समय प्रात: 9 बजे से सांय 5 बजे तक निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि कोई भी दुकानदार निर्धारित समय सीमा का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
उपायुक्त ने बताया कि जिले के सभी मेडिकल हाल, फल व सब्जी विके्रता, किरयाणा दुकानदार, दूध विक्रेता आदि अपने-अपने स्थानों पर सामाजिक दूरी (तीन फीट / एक मीटर) के मापदंडों का सख्ती से पालन करेंगे, अन्यथा उनके विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इन आदेशों को सख्ती से लागू करवाने के निर्देश दिए हैं।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!