MCC opens 'Rupee Store' at  Indira Colony Manimajra Community Centre, empowering communities*

कलैक्टर रेट दोबारा किये गये अपलोड

पंचकूला, 18 अप्रैल-

जिला प्रशासन द्वारा वर्ष 2019-20 के लिये कलैक्टर रेट के प्रथम चरण की प्रस्तावित दरो का प्रारूप जिला प्रशासन की वेबसाईट पर अपलोड किया गया था। लिपिकिय त्रुटि के कारण पंचकूला तहसील के कुछ शहरी क्षेत्रों के कलैक्टर रेट 2019-20 की बजाय 2018-19 के प्रकाशित हो गये थे। 

यह जानकारी देते हुए जिला राजस्व अधिकारी रामफल कटारिया ने बताया कि लिपिकीय त्रुटि को ठीक करके वर्ष 2019-20 के प्रथम चरण के कलैक्टर रेट दोबार से जिला पंचकूला की वेबसाईट पंचकूलाडाॅटएनआईसीडाॅटइन पर अपलोड किये गये है। उन्होंने यह भी बताया कि वर्ष 2018-19 के द्वितीय चरण के कलैक्टर रेट व वर्ष 2019-20 के प्रथम चरण के प्रस्तावित कलैक्टर रेट में कोई तबदीली नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि किसी नागरिक को इन प्रस्तावित दरो पर कोई आपत्ति है या कोई नागरिक अपना सुझाव देना चाहता है तो वह 30 अप्रैल सायं 5 बजे तक जिला सचिवालय के कमरा नंबर 325 में अपने सुझाव आपत्तियां लिखित रूप में दर्ज करवा सकते है।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply