Paras Health Panchkula Advocates Timely Intervention for Rare Cancers This Sarcoma Awareness Month

एसडीएम ने समाधान शिविर में ब्लाॅक रायपुररानी के 48 ग्रामीणों की सुनी समस्याएं

संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं का समाधान करने के दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 26 मई- उपमंडल अधिकारी (ना.) पंचकूला श्री चंद्रकांत कटारिया ने तहसीलदार कार्यालय रायपुररानी में आज आयोजित समाधान शिविर में रायपुररानी  निवासी मिनाक्षी की बारिश के कारण मकान की छत गिरने व मदद की गुहार लगाने की मांग पर तहसीलदार रायपुररानी को मौके का मुआयना कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने व जल्द से जल्द मदद देने के निर्देश दिए।
श्री कटारिया आज रायपुररानी तहसीलदार कार्यालय में आयोजित समाधान शिविर में खंड रायपुररानी के लोगों की  समस्याएं सुन रहे थे। उन्होंने आज लगभग 48 लोगांें की समस्याएं सुनी। कुछ का मौके पर समाधान किया और शेष शिकायतों का संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर निवारण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी के निर्देशानुसार जिले के ब्लाॅक रायपुररानी में समाधान शिविर का आयोजन हुआ है। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर के पीछे मुख्यमंत्री जी की मन्शा है कि ग्रामीणों को उनके द्वार पर ही सरकार आकर उनकी समस्याओं का सामधान करे। इस कड़ी में रायपुररानी में समाधान शिविर का आयोजन किया गया है और आगे भी जरूरत पडने पर समाधान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके अलावा उपायुक्त कार्यालय में भी सोमवार व वीरवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक जिला के लोगों की समस्याएं समाधान शिविर के माध्यम से सुनी जाती है। उन्होंने बताया कि जो लोग किसी कारणवंश नहीं पंहुच पाए है वो उपायुक्त कार्यालय पंहुचकर समाधान शिविर में अपनी समस्याएं रख कर उनका समाधान करवा सकते है।
श्री कटारिया ने बीडीपीओ रायपुररानी को पंचायती जमीनों को चिन्हित कर ब्यौरा तैयार कर रिकाॅर्ड रखने के निर्देश दिए।
श्री कटारिया ने रायपुररानी के समस्त ग्रामीणों की रेहना से मसूमपुर तक की सडक 12 फुट से 18 फुट चैडी करवाने की मांग पर पीडब्ल्यूडी के एसडीओ को मौके का मुआयना कर सडक बनाने के निर्देश दिए, जिस पर एसडीओ ने बताया इस कार्य के लिए अस्टीमेट तैयार कर दिया गया है और जल्द से जल्द कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
एसडीएम ने रायपुररानी की शबनम ने बताया कि उन्होंने सीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत प्लाट या मकान देने, जिसके लिए उन्होंने आॅनलाईन आवेदन किया था, जिसका कोई जवाब नहीं मिला, एसडीएम ने मकान या प्लाट देने की मांग पर बीडीपीओ को सीएम आवास योजना के तहत जांच कर मदद करने के निर्देश दिए।
श्री कटारिया ने रायपुररानी के महेंद्र की पेयजल की समस्या व तालाब से घर तक पाईप लाईन बिछवाने की मांग पर जनस्वास्थ्य एवं अभियंत्रिकी के संबंधित अधिकारी को मौके का मुआयना कर पाईप लाईन बिछाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर तहसीलदार रायपुररानी विक्रम सिंगला, बीडीपीओ रायपुररानी परमनंदन, कष्ट निवारण समिति के सदस्य जितेंद्र शर्मा, दिनेश कुमार तथा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com