*Chandigarh MC hosts ‘Swachh Kanjak Pooja’ under Swachhata Hi Seva Pakhwara: Mayor serves parsad to 108 girls at Vikas Nagar, Mauli Jagran*

ई-दिशा में कर्मचारी मिला कोरोना पोजिटीव, दो दिन सेवाएं रहेंगी बंद : एसडीएम

ऐलनाबाद, 09 सितंबर।


एसडीएम दिलबाग सिंह ने बताया कि ऐलनाबाद ई-दिशा केंद्र में कोरोना का मामला सामने आया है। ई-दिशा में एक कर्मचारी कोरोना पोजिटीव मिला है। कोरोना मामला सामने आने के बाद गाइडलाइन अनुसार ऐहतियात के तौर ई-दिशा को बंद कर दिया गया है, जोकि आगामी दो दिनों तक बंद रहेगी। अब ई-दिशा में सोमवार से सेवाएं शुरू हो सकेंगी।

For Detailed News-


उन्होंने बताया कि कोरोना हिदायतों के तहत कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट करवाया गया था। इसी कड़ी में ई-दिशा में काम करने वाले कर्मचारियों का भी कोरोना टेस्ट किया गया। इनमें एक कर्मचारी की कोरोना रिपोर्ट पोजिटीव पाई गई। रिपोर्ट पोजिटीव आने के बाद ई-दिशा को बंद कर दिया गया। ई-दिशा आगामी दो दिनों (वीरवार व शुक्रवार) को बंद रहेगी,  शनिवार व रविवार को अवकाश होगा। अब सोमवार से ही ई-दिशा में सेवाएं शुरू होंगी। उन्होंने बताया कि हिदायत के तौर पर ई-दिशा के सभी कर्मचारियों को शुक्रवार को दोबारा कोरोना टेस्ट करवाया जाएगा।

https://propertyliquid.com/


एसडीएम दिलबाग सिंह ने कहा कोरोना को लेकर लोगों में यह धारणा की संक्रमण का ज्यादा प्रभाव नहीं है, बिल्कुल गलत है। जब से अनलॉक हुआ है, लोग कोरोना से बचाव उपायों के प्रति लापरवाह हो रहे हैं और इसी लापरवाही का परिणाम है कि कोरोना के मामले तेजी से बढ रहे हैं। उन्होंने कहा कि देखने में आ रहा है कि लोग मॉस्क का प्रयोग गंभीरता से नहीं कर रहे हैं। ऐसा करके न केवल स्वयं को बल्कि दूसरों को भी खतरे में डाल रहे हैं। लॉकडाउन में जब कोरोना का फैलाव नहीं था, उस समय लोग स्वयं के बचाव के प्रति गंभीर थे। लेकिन जब से अनलॉक के दौरान लोगों ने संक्रमण से बचाव संबंधी लापरवाही बरतनी शुरू की है, कोरोना का फैलाव में तेजी आई है। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे कोरोना फैलाव की गंभीरता को समझें और इससे बचाव के सभी उपायों की कड़ाई से अनुपालना करें। मॉस्क व सामाजिक दूरी की विशेष से अनुपालना करें।