छठ पर्व भारतीय संस्कृति का सेतु ही नहीं बल्कि देश के हर क्षेत्र को आस्था के धागे से जोड़ता है- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

आरटीए पासिंग ग्राउंड में कोविड-19 निशुल्क वैक्सीनेशन शिविर 28 जुलाई को

सिरसा, 27 जुलाई।

For Detailed News-


स्वास्थ्य विभाग द्वारा आगामी 28 जुलाई को स्थानीय हुड्डïा स्थित आरटीए पासिंग ग्राउंड में कोविड-19 निशुल्क वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया जाएगा।

https://propertyliquid.com


आरटीए हीरा सिंह ने बताया कोविड-19 निशुल्क वैक्सीनेशन शिविर 28 जुलाई को प्रात: 10 बजे से सांय छह बजे तक आयोजित किया जाएगा। शिविर में वाहन पासिंग के लिए आने वाले व्यक्तियों के साथ-साथ आमजन भी वैक्सीनेशन करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण बहुत जरूरी है। टीकाकरण के उपरांत भी आमजन बचाव नियमों की गंभीरता से पालना करें और मास्क अवश्य लगाएं। उन्होंने आमजन से आह्वïान किया कि वे वैक्सीनेशन शिविर में पहुंच कर कोरोना रोधी वैक्सीन की डोज अवश्य लगवाएं।