IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

आदर्श पत्रकारिता के संवाहक थे देवऋषि नारद : नायब सिंह

नारद जयंती के 9वें सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री ने की शिरकत

मुख्यमंत्री बोले : पत्रकारिता का स्वरूप बदला, सत्यता का पथ अभी भी वही

डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश में धरातल पर उतारी हैं कल्याणकारी योजनाएं

For Detailed

चंडीगढ़, 30 जून – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह ने कहा कि देवऋषि नारद आदर्श पत्रकारिता के संवाहक थे। देवऋषि नारद घटनाओं का विश्लेषण करके अलग-अलग दृष्टिकोण के साथ सत्यता को सकारात्मक तौर पर प्रस्तुत करते थे। आजादी से लेकर आज आधुनिकता के दौर में पत्रकारिता का अहम योगदान रहा है।

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह पंचकूला में विश्व संवाद केंद्र हरियाणा की ओर से देवऋषि नारद जयंती के 9 वें राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। समारोह में पहुंचने पर हरियाणा विश्व संवाद केंद्र के अध्यक्ष डॉ. मार्कण्डेय आहूजा, सचिव राजेश और डॉ.राजेश चौहान ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

मुख्यमंत्री ने नारद जयंती की पत्रकारों को बधाई देते हुए कहा कि पत्रकारिता का श्रेय देवऋषि नारद जी को जाता है उस दौर से लेकर आज के इस आधुनिक दौर में पत्रकारिता ने अनेक आयाम तय किये हैं। समय बदलने के साथ पत्रकारिता के स्वरूप में बदलाव तो आया है, लेकिन सत्यता का पथ अभी भी वही है।

मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश में कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारा है। सरकार लोगों के हित के लिए काम कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा तीसरी बार सरकार बनाएगी।

आजादी की लड़ाई में पत्रकारिता का अहम योगदान

मुख्यमंत्री नायब सिंह ने कहा कि देश में पत्रकारिता मिशन के रूप में है। आजादी की लड़ाई में पत्रकारिता और पत्रकारों की अहम भूमिका रही है। ब्रिटिश शासकों ने पत्रकारों को दबाने की कोशिश की और सजा, जुर्माना तक भी लगाया गया। मगर स्वतंत्रता के दीवाने पत्रकारों ने हिम्मत नहीं हारी और आजादी की अलख जारी रखी।

पत्रकारों की हितैषी है हरियाणा सरकार

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह ने कहा कि हरियाणा सरकार पत्रकारों की हितैषी है। पत्रकारों को पेंशन देने के साथ बीमा सुरक्षा कवर और हरियाणा रोडवेज की बसों में चार हजार किलोमीटर मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जा रही है।मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की ओर से पत्रकार उत्थान को लेकर अनेक योजनाएं शुरू की गई हैं। इनमें सबसे महत्वपूर्ण पत्रकार सम्मान पेंशन योजना है जिसके तहत पत्रकारों को 15,000 रुपये मासिक पेंशन दी जा रही है। 10 लाख रुपये की ग्रुप इंश्योरेंस स्कीम का प्रीमियम भी सरकार खुद वहन कर रही है।

इस अवसर पर प्रदेश के कोने-कोने से आये पत्रकार बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com