आजादी के भाव को शब्दों में व्यक्त करना नामुकिन : आयुक्त विनय सिंह
शहीद भगत सिंह स्टेडियम में बड़े हर्षाेल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह, आयुक्त विनय सिंह ने किया ध्वजारोहण
74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह स्थानीय भगत सिंह स्टेडियम में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह में हिसार मंडल के आयुक्त विनय सिंह ने मुख्यअतिथि के रुप में शिरकत की और ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। इससे पहले आयुक्त विनय सिंह ने शहीद स्मारक व स्वतंत्रता सैनानी स्थल पर जाकर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए।
आयुक्त विनय सिंह ने अपने संबोधन में शहीदों व स्वतंत्रता सैनानियों को नमन करते हुए कहा कि आजादी बड़ा ही प्यारा शब्द है। इस शब्द का ख्याल आते ही मन में जो भाव उत्पन्न होता है उसे शब्दों में व्यक्त करना नामुमकिन है। यह जताने की नहीं बल्कि महसूस करने की चीज है और इसे वही व्यक्ति या प्राणी महसूस कर सकता है जिसने कभी न कभी किसी न किसी रूप में गुलामी का दंश झेला हो। उन्होंने कहा कि मैं देश की आजादी के लिए अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले सभी ज्ञात व अज्ञात शहीदों को नमन करता हूं और उन बहादुर सैनिकों को भी सलाम करता हूं, जिन्होंने आजादी के बाद देश की एकता व अखंडता और सीमाओं की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। आज उन्हीं के बलिदानों के कारण हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं।
कोरोना काल में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले समाजसेवी, सामाजिक संस्थाएं, अधिकारियों व कर्मचारियों को किया सम्मानित
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा लोगों को भ्रष्टाचार-मुक्त व बाधा-रहित सेवाएं प्रदान करने के लिए परिवार पहचान पत्र कार्यक्रम शुरू किया गया है। सभी तहसीलों व उप-तहसीलों में पारदर्शी सेवाएं सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ई-रजिस्ट्रेशन और ई-स्टाम्प प्रणाली शुरू की गई है। प्रदेश में 115 अंत्योदय एवं सरल केंद्रों और 6 हजार से अधिक अटल सेवा केंद्रों के माध्यम से 39 विभागों की 542 योजनाएं और सेवाएं एक क्लिक पर ऑनलाइन प्राप्त की जा सकती हैं। राज्य की 127 तहसीलों व उप-तहसीलों में वैब-हैलरिस के नाम से क्लाउड आधारित समेकित सम्पत्ति पंजीकरण एवं भू-अभिलेख प्रबंधन प्रणाली लागू की गई है। भारतीय सर्वेक्षण विभाग के सहयोग से समूचे ग्रामीण, शहरी और आबादी देह क्षेत्रों की बड़े पैमाने पर जीआईएस मैपिंग की परियोजना शुरू की गई है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सबको 24 घंटे बिजली मुहैया करवाने और ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति की स्थिति में सुधार के लिए प्रतिबद्ध है। वर्तमान सरकार के कार्यकाल में वितरण नेटवर्क को सुदृढ़ करने के लिए लगभग 6,772 करोड़ रुपये खर्च किए गए। आगामी 5 वर्षों में इस कार्य के लिए 10,253 करोड़ रुपये की योजना बनाई गई है। ‘म्हारा गांव-जगमग गांवÓ योजना के तहत 10 जिलों के सभी गांवों में 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है। इसके साथ ही प्रदेश में 4600 से अधिक गांव ऐसे हो गए हैं जिनमें 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है। कृषि उपभोक्ताओं को बिल जुर्माना माफी योजना के तहत बकाया बिल राशि एकमुश्त जमा करवाने पर सरचार्ज राशि में शत-प्रतिशत की छूट दी गयी है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में 400 मोबाइल डिस्पेंशरी शुरू की गई हैं। चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार के उद्देश्य से सिरसा, यमुनानगर और कैथल जिलों में तीन नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे। नागरिक अस्पतालों तथा चिकित्सा महाविद्यालयों में सार्वजनिक-निजी भागीदारी से एमआरआई एवं सिटी स्कैन मशीनें उपलब्ध करवाई जा रही हैं। आयुष्मान भारत योजना के तहत एक लाख 80 हजार रुपये से कम आय व 5 एकड़ से कम भूमि जोत वाले परिवारों को मुफ्त चिकित्सा सुविधाएं मुहैया करवाने का निर्णय लिया गया है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में 11 सरकारी अथवा सहायता प्राप्त मेडिकल कॉलेजों में केवल कोरोना के मरीजों के लिए अलग से वार्ड अथवा ब्लॉक बनाए गए हैं। इसके अलावा, 40 अस्पतालों को कोविड अस्पताल बनाया गया है। सरकारी, सहायता प्राप्त और प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में कम से कम 25 प्रतिशत बेड आरक्षित किए गए हैं। प्रदेश में 13 सरकारी व 6 प्राइवेट टेस्टिंग लैब बनाई गई हैं। सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में 11 हजार 587 आइसोलेशन बैड की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा, कोविड केयर सेंटर्स में 41,171 बैड की व्यवस्था की गई। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने कोरोना वायरस का टेस्ट अब 2400 रुपये में करवाने का निर्णय लिया है। सभी निजी अस्पतालों में दैनिक कोविड-19 उपचार शुल्क निर्धारित किये गए हैं। ऑनलाइन प्लाज्मा दान करने के लिए पोर्टल लांच किया गया है। वर्तमान में गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक व पंचकूला में प्लाज्मा बैंक खोले गए हैं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के Óबेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओÓ अभियान को आगे बढ़ाते हुए रक्षाबंधन के मौके पर 11 नए कॉलेज खोलने की घोषणा की है। इसके साथ ही हरियाणा देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है जहां 15 किलोमीटर के दायरे में एक कॉलेज होगा। इसके अलावा प्रदेश में 98 संस्कृति मॉडल स्कूल भी खोले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने युवा शक्ति को सही दिशा देने के लिए उनके चौतरफा विकास पर बल दिया है। एक तरफ जहां उन्हें रोजगारोन्मुखी शिक्षा मुहैया करवाई जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ खेलों में भविष्य बनाने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि आज औद्योगिक क्षेत्र में भी हरियाणा की अपनी अलग पहचान है। ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में हम उत्तर भारत में पहले और देश में तीसरे स्थान पर पहुंच गये हैं। उद्यमियों को एक ही छत के नीचे स्वीकृतियां प्रदान करने के लिए हरियाणा उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र की स्थापना तथा ई-बिल पोर्टल की शुरुआत की गई है। प्रदेश में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए अलग से विभाग का गठन किया गया है। वर्तमान सरकार के कार्यकाल में 176 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश से 23 बड़े व मध्यम उद्योग लगे और इनमें 1315 लोगों को रोजगार मिला। इसके अतिरिक्त, 2016 करोड़ रुपये के निवेश से 14804 सूक्ष्म एवं लघु उद्योग लगे तथा इनमें 94,261 लोगों को रोजगार मिला। प्रदेश में 3 लाख गरीब लोगों को छोटा-मोटा काम शुरू करने के लिए 15 हजार रुपये तक का ऋण केवल 2 प्रतिशत ब्याज पर देने का निर्णय लिया गया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना है कि वर्ष 2022 तक हर परिवार के पास अपना घर हो। उनके इस सपने को हकीकत में बदलने की दिशा में राज्य सरकार ने कई ठोस कदम उठाए हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अब तक 56 हजार 400 से अधिक मकान और 19 हजार 600 से अधिक फ्लैट्स बनाए गए हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना ‘मिशन सभी के लिए घर 2022Ó के तहत शहरी गरीबों के लिए आवासीय ऋणों पर ब्याज दरों में 6.5 प्रतिशत रियायत दी जा रही है।
इस अवसर पर उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण, जिला एवं सत्र न्यायधीश राजेश मल्होत्रा, डीआईजी एवं पुलिस अधीक्षक डा. अरुण सिंह, एसडीएम जयवीर यादव, नगराधीश संदीप कुमार, वरिष्ठï भाजपा नेता प्रदीप रातुसरिया, श्याम बजाज सहित कई गणमान्य व्यक्ति व विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष मौजूद थे। इसके साथ-साथ आज उपमंडल ऐलनाबाद, कांलावाली व डबवाली में भी स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़ी धूमधाम व हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया तथा मुख्य अतिथियों ने ध्यजारोहण कर अपना संबोधन दिया।
समारोह में मुख्यअतिथि मंडलायुक्त विनय सिंह व उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कोरोना महामारी से बचाव कार्य व लॉकडाउन के दौरान सराहनीय योगदान करने वाले सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं, कोरोना योद्धाओं, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर परेड एवं मार्च पास्ट की टुकडिय़ों में हरियाणा पुलिस बल की टूकड़ी प्रथम, महिला पुलिस बल की टूकड़ी द्वितीय तथा गृह रक्षी बल की टुकड़ी तृतीय तथा राजकीय नेशनल महाविद्यालय सिरसा की एनसीसी की टुकड़ी चतुर्थ स्थान पर रही। परेड में विजेता टुकडिय़ों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ-साथ महाराजा अग्रसेन स्कूल का बैंड भी शामिल रहा।
यूपीएससी में 35वीं रैंक हासिल करने वाली कंचन को किया सम्मानित
मंडल आयुक्त विनय सिंह ने जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 35वीं रैंक हांसिल करने वाली सिरसा की कंचन को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मंडलायुक्त ने कहा कि संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में हरियाणा प्रदेश का प्रदर्शन बेहद सराहनीय रहा है, प्रदेश के सोनीपत जिला के प्रदीप सिंह ने देशभर में प्रथम स्थान हासिल कर तथा कंचन ने 35वां रैंक हासिल कर प्रदेश व जिला का नाम रोशन किया है।