अपराधियों पर रखे निगाहें: डीआईजी डॉ. अरुण सिंह
मास्क की आड़ में हो सकते हैं अपराधी, मास्क उतरावकर अपनी दुकान में लगे कैमरे या मोबाईल से जरूर एक फोटो लें
सिरसा,28 मई …….. पुलिस अधीक्षक सिरसा व उप पुलिस महानिरीक्षक डॉ अरुण सिंह ने सभी थाना प्रभारियों के माध्यम से बैंक अधिकारियों, बड़े बड़े शोरूम, स्वर्णकार, लोन बैंक, मॉल व अन्य दुकानदारों के साथ साथ जहाँ जहाँ कैश का लेन देन ज्यादा रहता है उनको जागरूक करते हुए कहा है कि उनके पास अगर कोई भी मॉस्क लगा कर महिला व पुरुष आता है तो उसका मॉस्क उतरवाकर एक बार अपने पास लगे सीसीटीवी कैमरे में फोटो अवश्य लें ।
कोई भी अप्रिय घटना घटती हो तो ऐसे अपराधी के पास कैमरे में आई फ़ोटो की सहायता से उन्हें पकड़ा जा सके । उन्होंने कहा कि इस प्रकार मॉस्क लगा कर अपराधी आपके संस्थान में घटना को अंजाम दे सकता हैं । जिसमे आपकी अपनी सुरक्षा हैं। इतना ही नही सभी संस्थान व दुकानदारों को चाहिए कि वह सीसीटीवी कैमरे जरूर लगाएं। जिन्होंने लगा रखे है । वह उन्हें चलती अवस्था में जरूर रखें।उन्होंने कहा कि मास्क लगे होने से अपराधी की पहचान नही हो पाती इसलिए ध्यान रखे व फिजिकल डिस्टेन्स जरूर बनाए रखे। इसके साथ ही पुलिस प्रशासन का किसी भी अप्रिय घटना पर तुरन्त पुलिस को सूचित कर सहयोग जरूर लें ।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!