
पंचकूला दिसम्बर 9: पंचकूला के इंद्रधनुष सभागार में चल रहे तीन दिवसीय राज्य युवा महोत्सव के दूसरे दिन के कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के तौर पर युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता विभाग के प्रधान सचिव श्री राजीव रंजन द्वारा किया गया । विभाग के महानिदेशक डा. विवेक अग्रवाल ने मुख्यातिथि का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया ।मुख्यातिथि ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को सर्वप्रथम अपने आप से प्रतियोगिता करनी चाहिए ओर अपने हुनर को निरंतर निखारते रहना चाहिए।
उन्होंने कहा कि “आपका कल का सर्वोतम आपके आज के सर्वोतम से बेहतर होना चाहिए ।”उन्होंने कहा कि आज हर युवा यहाँ से अपने जीवन के लिए लक्ष्य निर्धारित करके जाये व उसे प्राप्त करने के लिए जी-जान से कड़ी मेहनत करे । प्रधान सचिव ने अपने संबोधन से युवाओं को जोश और उत्साह से भर दिया।
महानिदेशक डा. विवेक अग्रवाल ने अपने संबोधन में मुख्य अथिति का स्वागत करते हुए कहा कि प्रधान सचिव श्री राजीव रंजन के प्रशासनिक अनुभव व दूरदृष्टि के कारण विभाग नये नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है । उन्होंने युवाओं को सन्देश देते हुए कहा कि हरियाणा का युवा इतना हुनरमंद है कि अपने रास्ते स्वयं तय कर रहा है ।उन्होंने निदा फाजली के एक शेर की लाइनों से युवाओं को प्रेरित करते हुआ कहा कि हम भी दरिया है हमें अपना हुनर मालूम है। जिस तरफ भी चल पड़ेंगे रास्ता हो जायेगा।
इस महोत्सव में हरियाणा राज्य के अलग अलग जिलों से आये हुए लगभग 800 प्रतिभागी, लोक नृत्य, संगीत वाद्य यंत्र, कहानी लेखन, कविता लेखन, पेंटिंग व भाषण प्रतियोगिता आदि विषयों पर आधारित प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले रहें हैं । इन प्रतियोगिताओं में अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को राष्ट्रीय युवा महोत्सव में भाग लेने का मौका मिलेगा । दूसरे दिन के कार्यक्रम में लोक गायन (समूह), वाद्य यंत्र प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता व पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई ।इन प्रतियोगिताओं में जिला स्तर पर प्रथम आये युवाओं के बीच में कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली । भाषण प्रतियोगिता में युवाओं ने लोकतंत्र व आपातकाल के विषय पर अपने अपने विचार प्रस्तुत किये व पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने नशा मुक्ति व स्वस्थ जीवन शैली विषय पर अपनी कला को रंगों में पिरोया ।
महोत्सव में विभिन्न विभागों जैसे शिक्षा विभाग, वीटा, पी.जी.आई. चंडीगढ़, खेल विभाग, स्वास्थ्य विभाग, मारुती सुजुकी, खादी विभाग, कुरुक्षेत्र विश्विद्यालय, पर्यटन विभाग तथा श्री विश्वकर्मा कौशल विश्विद्यालय द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी को देखने के लिए दिनभर उत्सुक लोगों की भीड़ लगी रही ।
इस अवसर पर युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता विभाग के प्रधान सचिव श्री राजीव रंजन , महानिदेशक डा. विवेक अग्रवाल, डा. वन्दना दिसोदिया , श्री राजकुमार, अतिरिक्त निदेशक व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।मंच संचालन श्री जसविंदर संधू, श्रीमती गीतांजलि और कुरुक्षेत्र विश्विधालय से आये डा. आबिद ने किया।
कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण की अतिरिक्त निदेशक डा. वन्दना दिसोदिया ने मुख्य अतिथि श्री राजीव रंजन का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनकी उपस्थिति और प्रेरक शब्दों ने कार्यक्रम को और भी सार्थक और यादगार बनाया ।उन्होंने कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण के महानिदेशक डा. विवेक अग्रवाल का भी उनके मार्गदर्शन और सहयोग के लिए धन्यवाद किया।
हिमाचल प्रदेश पुलिस के बैंड ‘Pines of Harmony’ द्वारा कल के कार्यक्रम के अंत में दो घंटे से भी अधिक समय तक बहुत ही भव्य और शानदार प्रस्तुति दी गई जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया व झूमने पर मजबूर कर दिया।
हरियाणा की विलुप्त होती कला को जीवंत रखने के उदेश्य से विभाग द्वारा चरखी दादरी से रवि बीन बाजा पार्टी व कुरुक्षेत्र से सत्यनारायण जंगम पार्टी को विशेष रूप से आमंत्रित किया | इनके द्वारा दी गई मनमोहक प्रस्तुतियों ने युवाओं को प्राचीन संगीत कला से परिचित करवाया व दर्शकों ने भी इनकी प्रस्तुतियों का भरपूर आनंद लिया ।
कार्यक्रम के अंतिम दिन सभी प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित किये जायेंगे व विजेताओं को प्रमाण पत्र तथा पुरूस्कार वितरित किये जायेंगे।