IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

WHO प्रमुख ने दुनिया को चेताते हुए ये कहा है कि इन दिनों कोरोना वायरस महामारी से सामना करती दुनिया आगे भी और कोई महामारी से निपटने के लिए तैयार रहे।

नई दिल्ली:

इस समय दुनिया कोरोना वायरस जैसी महामारी से जूझ रही है और इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) ने दुनिया को एक चेतावनी दे डाली है।WHO प्रमुख ने दुनिया को चेताते हुए ये कहा है कि इन दिनों कोरोना वायरस महामारी से सामना करती दुनिया आगे भी और कोई महामारी से निपटने के लिए तैयार रहे।

For Detailed News-

WHO प्रमुख ने जेनेवा में एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा- यह कोरोना वायरस दुनिया में आने वाली अंतिम महामारी नहीं होगी।इतिहास गवाह है कि दुनिया अनेंकों महामारियों से गुजरी है।दरअसल, ये महामारियां हमारे जीवन एक वास्तविक हिस्सा हैं।ये महामारियां हमेशा के लिए कभी भी ख़त्म नहीं हो सकतीं।इसलिए हमें इनसे निपटने के लिए हमेशा तैयार रहना होगा।कोरोना वायरस के बाद आगे कोई भी महामारी दुनिया पर हमला करे उससे पहले हमें उसे नियंत्रित करने की तैयारी रखनी होगी।

https://propertyliquid.com/

हेल्थ सिस्टम में ज्यादा जोर देना होगा…

WHO प्रमुख के अनुसार, किसी महामारी से तभी निपटा जा सकता है जब हमारा हेल्थ सिस्टम मजबूत हो।इसलिए दुनियाभर के देशों को अगली महामारी से पहले पब्लिक हेल्थ में काफी पैसा निवेश करना चाहिए। दुनिया भर के देशों को एकजुट होकर संभावित बीमारियों की वैक्सीन और दवाओं पर मिलकर शोध करना चाहिए। वैक्सीन और दवाओं के तत्काल निर्माण और बाजार में लाने की व्यवस्था करनी चाहिए ताकि जब भी कोई महामारी फैले तो उसे तुरंत नियंत्रित किया जा सके।

गौरतलब है कि डब्ल्यूएचओ ने 11 मार्च को कोरोना वायरस संक्रमण को वैश्विक महामारी घोषित किया था।