23 अगस्त।
वार्ड न. 1 प्रेम नगर से समाज सेवी श्रीमती सरोज बराड़ ने बताया कॉलोनी में पिछले काफी समय से मच्छरों की बहुत समस्या है। इस बारे नगर परिषद व स्वास्थ्य विभाग को भी कई बार अवगत करवाया जा चुका है लेकिन इस मामले पर अभी तक कोई भी संज्ञान नहीं लिया है।
उन्होंने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से अपील की है कि वे इस मामले में स्वयं संज्ञाल लें और समस्या का निदान करवाएं। उन्होंने कहा कि बरसाती मौसम के कारण मच्छरों की समस्या बढ़ रही है। इससे बीमारियों फैलने का खतरा भी बढ़ रहा है। बुजुर्गों व बच्चों को अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि संबंधित विभागों द्वारा भी इस मामले में कोई संतोषजनक कदम नहीं उठाया गया जोकि बहुत ही निराशाजनक है।
