*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

UPSC Civil Services Result 2018 में कनिष्य कटारिया ने हासिल की पहली रैंक

UPSC ने शुक्रवार को रिजल्ट जारी कर दिया। इसमें कनिष्क कटारिया ने पूरे भारत में पहली रैंक हासिल की है।

महिलाओं में श्रुति जयंत देशमुख ने पहली पोजिशन हासिल की है।

उन्होंने ऑल इंडिया रैंक पांच प्राप्त की है। नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले से नमृता जैन ने 12वीं रैंक प्राप्त की हैं।

10 टॉपर

1. कनिष्क कटारिया 2. अक्षत जैन 3. जुनैद अहमद 4. श्रवण कुमात 5. सृष्टि जयंत देशमुख 6. शुभम गुप्ता 7. कर्नाटी वरूणरेड्डी 8. वैशाली सिंह 9. गुंजन द्विवेदी . 10. तन्मय वशिष्ठ शर्मा

इस बार फाइनल रिजल्ट में 759 परीक्षार्थी परीक्षा पास करने में कामयाब हुए।

इनमें सामान्य वर्ग के 361, ओबीसी के 209, एससी के 128 और एसटी के 61 उम्मीदवार शामिल हैं। 

इंटरव्यू की परीक्षा 4 फरवरी 2019 से शुरू की गई थी। अनुदीप डुरीशेट्टी UPSC 2017 के टॉपर बने थे। 

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply