पंचकूला, 23 अप्रैल-

उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह ने बताया कि जिला की अनाज मंडियों में गेंहू का खरीद कार्य सुचारू रूप से जारी है। उन्होंने बताया कि 22 अप्रैल तक तीनों अनाज मंडियों बरवाला, पंचकूला व रायपुररानी में 19332 टन गेंहू की खरीद की जा चुकी है।
उन्होंने बताया कि इस अवधि में बरवाला अनाजमंडी में 9992 टन, पंचकूला अनाजमंडी में 4105 टन और रायपुररानी अनाजमंडी में 5235 टन गेंहू खरीदी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि गेंहू की खरीद हैफेड और हरियाणा भंडारण निगम द्वारा की जा रही है। उन्होंने बताया कि 22 अप्रैल को हैफेड द्वारा 15227 टन तथा हरियाणा भंडारण निगम द्वारा 4105 टन गेंहू की खरीद की गई है। उन्होनंे खरीद एजेंसियों को निर्देश दिये कि वे खरीदे गये अनाज की मंडियों से शीघ्र उठवाना सुनिश्चित करें ताकि किसानों को अपनी फसल डालने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो। उन्होंने कहा कि तीनों मंडियों में खरीदे गये और किसानों द्वारा लाये गये गेंहू को वर्षा इत्यादि से सुरक्षित रखने के लिये भी पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।
