सिरसा, 15 जून।

उप आबकारी व कराधान आयुक्त (बिक्री कर) सत्यबाला ने अपने कार्यालय में जीएसटी हैल्पडैस्क की शुरूआत की। उन्होंने बताया कि इस हैल्पडैस्क पर व्यापारियों की जीएसटी से संबंधित समस्याओं के समाधान किया जाएगा। इसके लिए आबकारी व कराधान अधिकारी सुरेन्द्र गोदारा, कर निरीक्षक सुदेश मैहता, लिपिक अंजली व प्रोगामर अमरदीप की ड्यूटियां लगाई गई है।

इस अवसर पर ईटीेओ भाल सिंह, विजेन्द्र सिंह, श्री राम कुमार रोज सहित अन्य समस्त स्टाफ उपस्थित थे ।
Watch This Video Till End….
