गुरु रविदास सभा सेक्टर 15 में 26 नवंबर को संविधान दिवस समारोह

Union Budget 2019: अब आसान हुई अपने घर की राह

फोटो : प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली: बजट के नए प्रावधानों से अपने आशियाने की राह अब आसान होगी। 45 लाख तक का आवास खरीदने पर सरकार साढ़े तीन लाख तक की सब्सिडी देगी।

जिससे भवन खरीदने वालों को राहत मिलेगी। वहीं, राजधानी में वर्ष 2022 तक 19000 लोगों को अपना आशियाना मिलेगा।मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) और नगर निगम पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत 19 हजार हजार लोगों को अपनी छत मुहैया कराएंगे।

इसी कड़ी में एमडीडीए की धौलास परियोजना पर अगले महीने से कार्य शुरू हो जाएगा। इसके तहत 408 फ्लैट बनाए जाएंगे। जिसमें से 240 ईडब्ल्यूएस और 168 एमआईजी फ्लैट बनने हैं। प्रोजेक्ट की लागत 68 करोड़ से अधिक बताई जा रही है। 

For Sale

शुक्रवार को बजट में वर्ष 2022 में देश की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने पर केंद्र सरकार ने हर परिवार के पास पानी का कनेक्शन, शौचालय, विद्युत आपूर्ति के साथ पक्का आवास देने की घोषणा की है।

दून की बात करें तो यहां वर्ष 2022 तक 19 हजार लोगों को आवास उपलब्ध कराए जाएंगे। एमडीडीए और नगर निगम बिल्डरों की मदद से पीपीपी मोड में मकान बनाएगा। योजना के तहत एमडीडीए और नगर निगम ने वर्ष 2016-17 में एक डिमांड सर्वे कराया था।

इसके बाद योजना पूरी होने तक की कार्ययोजना बनाकर उसे हर वर्ष आने वाली लागत का निर्धारण किया। अधिकारियों के मुताबिक रिपोर्ट के बाद केंद्र की ओर से योजना को लेकर धनराशि जारी की जाएगी। वर्ष 2015-16 में सात करोड़ 73 लाख रुपये की धनराशि जारी की जा चुकी है। 

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एमडीडीए ने ट्रांसपोर्ट नगर में 224 भवन और सहस्त्रधारा रोड स्थित आमवाला तरला में 240 मकानों का आवंटन दुर्बल आय वर्ग के लोगों को किया है।

अधिकारियों के मुताबिक जल्द धौलास समेत शहर के अन्य हिस्सों में भी अन्य विभागों और प्राधिकरण की जमीन पर मकान बनाए जाएंगे। स्लम के लिए जहां 170.274 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे, वहीं नॉन स्लम के लिए 128.745 करोड़ रुपये से मकान बनाए जाएंगे। 

Watch This Video Till End….

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply