गुरुग्राम विश्वविद्यालय के छात्रों ने किया नेचर कैम्प थापली का दौरा

पंचकूला, 30 नवंबर : युवाओं को प्रदेश की समृद्ध संस्कृति और प्रकृति संरक्षण के महत्व से जोड़ने के लिए प्रदेश सरकार लगातार महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। इसी उद्देश्य के तहत 19 नवंबर 2025 से 5 दिसंबर 2025 तक चल रहे दो दिवसीय विशेष भ्रमण कार्यक्रम में हरियाणा, पंजाब और हिमाचल प्रदेश के विद्यार्थियों को अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव और नेचर कैम्प थापली का अवलोकन कराया जा रहा है, जिससे उनके व्यक्तित्व विकास, नेतृत्व क्षमता और पर्यावरणीय चेतना को प्रोत्साहन मिल रहा है।

युवा कल्याण संयोजक नरेंद्र सिंह ने कहा कि युवा शक्ति को ज्ञान, कौशल और संस्कृति से सशक्त बनाकर भविष्य का मार्ग प्रशस्त करना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। इसी कड़ी में आज गुरुग्राम विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने नेचर कैम्प थापली का भ्रमण कर प्रकृति संरक्षण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त कीं।
नरेंद्र सिंह ने आगे कहा कि यह पहल युवाओं में अपनी जड़ों, जीवन मूल्यों और प्राकृतिक धरोहर के प्रति गर्व एवं उत्तरदायित्व की भावना को मजबूत करेगी, जिससे वे राष्ट्र निर्माण में अधिक प्रभावशाली भूमिका निभा सकेंगे।
कैम्प में मौजूद रेंज ऑफिसर संजय ने विद्यार्थियों को कैम्प क्षेत्र, वन्यजीव संरक्षण, ट्रैकिंग मार्ग और सुरक्षा नियमों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह प्रकृति संरक्षण केंद्र हरियाणा वन विभाग की महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जहाँ शोधार्थी और प्रकृति प्रेमी लगातार अध्ययन व अनुभव हेतु आते हैं।
कार्यक्रम के दौरान गुरुग्राम विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के साथ डॉ. अंशिता यादव, डॉ. गुलप्रीत सिंह और डॉ. साक्षी सिंघल भी उपस्थित रहे। साथ ही यात्रा के दौरान विद्यार्थियों का नेतृत्व बॉयज़ लीडर राज जयसवाल और गर्ल्स लीडर तनु ठाकरण ने किया।