उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी कुल 17 समस्याएं

पंचकूला, 18 दिसंबर- उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा ने आज हरियाणा सरकार द्वारा निर्देशित समाधान शिविर में जिला के 17 लोगों की समस्याएं सुनी और मौके पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए।
शिविर में उपायुक्त ने गांव रिवाडी निवासी खेम सिंह द्वारा पीने के पानी की समस्या पर संज्ञान लेते हुए जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग को मामले की जांच कर पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए।
नवनीत लुबाना द्वारा सैक्टर-20 पंचकूला के पास गांव कुंडी में एचएसवीपी और टेलिकाॅम विभाग की खाली भूमि की साफ सफाई और रखरखाव से संबंधित शिकायत पर उपायुक्त ने एचएसवीपी को इस संबंध में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि समाधान शिविर में आई शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर बिना विलम्ब किए समाधान करें ताकि जिलावासियों को समय पर योजनाओं का लाभ मिल सके व उनकी समस्याओं का समाधान हो सके।
उपायुक्त ने बताया कि समाधान शिविर का आयोजन मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार हर कार्यदिवस के दिन सोमवार व वीरवार को प्रात 10 बजे से 12 बजे तक किया जाता है। उन्होंने अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं समाधान शिविर से जुडते हैं व लोगों की समस्याओं के समाधान की समीक्षा करते है। इसलिए समस्याओं के समाधान में अधिकारी किसी प्रकार की कोताही न बरतें।
इस अवसर पर नगराधीश जागृति, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी विशाल पराशर सहित जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, लोक निर्माण विभाग, एचएसवीपी, पीएमडीए, पुलिस, स्वास्थ्य, सिंचाई, नगर निगम के संबंधित अधिकारी मौजूद थे।