Posts

State-Level Workshop on AISHE Survey 2024–25 Concludes in Panchkula

हरियाणा कला परिषद और शिक्षा विभाग हरियाणा की ओर से संयुक्त आयोजित दस दिवसीय सांस्कृतिक कार्यशाला का आज सार्थक राजकीय समेकित आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में भव्य समापन हुआ

पंचकुला:

हरियाणा कला परिषद और शिक्षा विभाग हरियाणा की ओर से संयुक्त आयोजित दस दिवसीय सांस्कृतिक कार्यशाला का आज सार्थक राजकीय समेकित आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में भव्य समापन हुआ, इस कार्यशाला में मुख्य रूप से रंगमंच विषय पर रंगकर्मी श्री उमा शंकर द्वारा लगभग 50 विद्यार्थियों को पूरे दस दिन गहन प्रशिक्षण दिया गया जिसके अंतर्गत ध्यान, अभिनय, संगीत व्यायाम, भाव, रस एवं अन्य कई प्रकार के तरीकों से बच्चो को शिक्षित किया गया, खास बात ये भी रही कि मानव का सामाजिक और भावनात्मक विकास कैसे हो सकता हैं इस विषय पर भी बीच बीच मे बताया गया, आज समापन के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण पर नुक्कड़ नाटक, देशभक्ति पर लघु नाटिका और इमेज थिएटर के रूप में प्रयोगात्मक रंगमंच का मंचन हुआ, संगीत पर लव और पूनम ने साथ दिया, टीम प्रबंधन में हरीश नेहा और अक्षय ने साथ दिया, सभी प्रस्तुतियों को अतिथियों ने और बच्चो के अभिभावकों ने खूब सराहा , इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमति कमलेश चौहान ने अतिथियों का, प्रशिक्षकों का सम्मान किया और हरियाणा कला परिषद एवं शिक्षा विभाग का इस प्रयास के लिए धन्यवाद किया, इस मौके पर डॉ अनिरुद्ध भट, डॉ लाभ चंद, डॉ शालू, श्रीमती पूनम जी, डॉ गणेश दत्त उपस्थित रहे।

For Sale




Watch This Video Till End….