जिला प्रशासन द्वारा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत उल्लेखनीय कार्य करने वाले चार ग्राम पंचायतों और ग्रामीण क्षेत्र के 10 नागरिकों को सम्मानित किया गया है।
पंचकूला,
जिला प्रशासन द्वारा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत उल्लेखनीय कार्य करने वाले चार ग्राम पंचायतों और ग्रामीण क्षेत्र के 10 नागरिकों को सम्मानित किया गया है। जिला सचिवालय के बैठक हाल में आयोजित कार्यक्रम में उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने इन सरंपचों व नागरिकों को प्रशंसा पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
उपायुक्त ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि तन और वातावरण की स्वच्छता से देश के नागरिक स्वस्थ रहेंगे। उन्होंने कहा कि देश के विकास में स्वच्छ नागरिक ही सहयोग कर सकते है और सभी के सहयोग से देश तीव्र गति से उन्नति के मार्ग पर आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि पंचकूला जिला खुले में शौचमुक्त हो चुका है और अब ओडीएफ प्लस के लिय प्रशासन, जनप्रतिनिधियों व नागरिकों को सामुहिक प्रयास करने होंगे। उन्होंने बेहतर कार्य करने वाले सरंपचों व नागरिकों की सराहना की और कहा कि अन्य लोग भी इसी भावना से ओडीएफ प्लस के लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।
उपायुक्त ने खंड पिंजौर की ग्राम पंचायत बक्शीवाला की सरंपच हरदेव सिंह, मोरनी खंड की भोजपोंटा ग्रामपंचायत के सरंपच धर्मपाल शर्मा, रायपुररानी खंड के ठरवां ग्राम पंचायत की सरंपच श्रीमती रेखा रानी और बरवाला खंड की रत्तेवाली ग्रामपंचायत के सरंपच रोकी राम को सम्मानित किया है। ठरवां ग्राम पंचायत की सरंपच श्रीमती रेखा रानी प्रधानमंत्री द्वारा स्वच्छ शक्ति आवार्ड से भी सम्मानित की जा चुकी है।
Watch This Video Till End….
इसी प्रकार भराल गांव के मुनी लाल, भोज मटोर के कृष्ण कुमार गोयत, थापली के मोहन लाल, मानक टबरा की श्रीमती नीलम रानी, श्यामटू के श्री हुसैन, बक्शीवाला की श्रीमती कमलेश कुमारी, चिकन गांव की श्रीमती कमला देवी, नारायणगढ़ गांव की श्रीमती पूजा, थरवा गांव के भूपेंद्र सिंह और गढ़ीकोटाहा के प्रीतम सिंह को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, नगराधीश गगनदीप सिंह, जिला परियोजना अधिकारी सुनील जाखड, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी डाॅ. दलजीत सिंह व सुमन कादयान, स्वच्छ भारत मिशन की सिटी टीम लीडर प्रिंयका चैहान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Watch This Video Till End….