Posts

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मांधना में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए स्वच्छ भारत मिशन एवं स्टेट टास्क फोर्स के वाईस चेयरमैन सुभाष चंद्र

पंचकूला, 29 जुलाई :-

स्वच्छ भारत मिशन एवं स्टेट टास्क फोर्स के वाईस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के निर्देशानुसार प्रदेश भर में स्वच्छता एवं जल संचय जागरूकता अभियान के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मांधना में जिला के दर्जनों विभिन्न स्कूलों से आये छात्र-छात्राओं को कहा कि हमे स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के साथ साथ जल बचने का कार्य भी करना होगा जो हमारे आने वाले भविष्य के लिए जरूरी है। उन्होंने स्कूल के प्रागंण में पौधा रोपण भी किया व विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे भी पौधा रोपण में अपनी अहम भूमिका निभाए। उन्होंने विद्यार्थियों से यह भी कहा कि वे पौधा लगाने के साथ-साथ निरंतर रूप से पौधे की देखभाल भी करें।

Watch This Video Till End….

स्वच्छ भारत मिशन एवं स्टेट टास्क फोर्स के वाईस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने कहा कि आज हम अपने दैनिक जीवन मे जितने पानी का दुरुपयोग करते है इसे रोकने के लिए जागरूकता की जरूरत है। हम इस क्षेत्र में रुचि के साथ आगे बढे तभी हम जल संचय कर सकते है। उन्होंने कहाकि पानी अनमोल है इसका कोई भी विकल्प नही है और जिस प्रकार हम सभी ने मिलकर स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने का कार्य किया था उसी प्रकार हम जल प्रहरी तैयार करें, जल बचाव कमेटी बनाये व युद्ध स्तर से मैदान में डट जाए कि पानी की एक भी बूंद व्यर्थ न जाये। उन्होंने कहा कि आज ऐसा माहौल बनाने की जरूरत है कि हर एक व्यक्ति पानी के महत्व को समझ कर इसकी बचत करे सच्चें अर्थो में यही भारत माता की सेवा होगी। 

इस अवसर पर जिला परियोजना अधिकारी सुनील जाखड़ , राजकीय वरिष्ठड्ढ माध्यमिक विद्यालय मांधना की पिं्रसीपल श्रीमति बिमला श्योराण , कार्यक्रम के नोडल अध्यापक अशोक कुमार सहित विद्यार्थीगण उपस्थित थे।

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

प्लास्टिक व पॉलिथीन इक_ïा करने के लिए लगाए जाएंगे डस्टबिन

सिरसा 13 जून।

अब सक्षम युवा करेंगे जिला को पॉलिथीन मुक्त


                     स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण) को लेकर आज स्थानीय बीडीपीओ कार्यालय में सक्षम युवाओं की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण) के जिला सलाहकार सुखविंद्र सिंह ने की।


                       इस बैठक में जिला सलाहकार सुखविंद्र सिंह ने बताया कि जिला के सभी गांवों को पॉलिथीन/प्लास्टिक मुक्त करने के लिए सभी घरों में पॉलिथीन/प्लास्टिक के लिए डस्टबिन लगाए जाएंगे ताकि पॉलिथीन/प्लास्टिक का कचरा गलियों में ना फेलें तथा नालियों को बंद न करें। उन्होंने बताया कि जिला के सभी गांवों में गंदे पानी की निकासी के लिए घरों में सोखता गड्ढ़े बनाए जाएंगे ताकि गंदा पानी वैज्ञानिक ढंग से जमीन में डाला जाए ताकि गंदे पानी से होने वाली बीमारियों से बचा जाएग। सभी गांवों में सफाई अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कोई भी व्यक्ति खुले में शौच के लिए बाहर न जाएं, इसके लिए जो लोग बाहर से मजदूरी करने के लिए आते हैं, उनके लिए अस्थायी शौचालयों का निर्माण किया जाए। उन्होंने कहा कि लोगों को दो गड्ढ़े वाले शौचालय के लिए प्रेरित किया जाएगा। 

For Sale


                       ग्रामीणों को सफाई की आदतों के बारे में जागरूक के लिए प्रेरित करने के लिए प्रत्येक गांव में दो-दो सक्षम युवाओं की ड्यूटी लगाई गई है। इसके लिए सरंपचों/पंचों/ग्राम सचिवों/विद्यालयों के विद्यार्थियों/आंगनवाड़ी वर्करों तथा धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं का सहयोग लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला स्वच्छता में राष्ट्रीय स्तर व राज्य स्तर पर प्रथम स्थान पर रहा है। जिला में आम लोगों से अपील है कि सफाई को अपनाएं और जिला को स्वच्छ बनाएं।

Watch This Video Till End….