Posts

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

पूर्व सैनिकों व विधवाओं के लिए डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट सुविधा शुरू

सिरसा, 6 नवंबर।

सैनिक कल्याण विभाग के माध्यम से भेज सकते हैं ऑनलाइन जीवन प्रमाण पत्र


               पूर्व सैनिकों व विधवाओं को अब जीवन प्रमाण पत्र के लिए किसी अन्य विभाग में चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं हैं। सैनिक कल्याण विभाग ने जीवन प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन सुविधा शुरू कर दी हैं। पूर्व सैनिक व विधवाएं किसी भी कार्य दिवस में विभाग के माध्यम से अपना जीवन प्रमाण पत्र भेज सकते हैं।


                 सैनिक एवं अद्र्ध सैनिक कल्याण विभाग के कल्याण अधिकारी दीप डागर ने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग द्वारा पूर्व सैनिकों व विधवाओं के लिए डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट सुविधा शुरू की है। सुविधा के तहत विभाग के माध्यम से जीवन प्रमाण ऑनलाइन भेजे जा सकेंगे। कोई भी पूर्व सैनिक व विधवा विभाग के माध्यम से किसी भी कार्य दिवस (सोमवार से शुक्रवार प्रात: 10 से 4.00 बजे) में अपना जीवन प्रमाण भेज सकते हैं। जो भी डीपीडीओ या बैंक से रक्षा पैंशन लेते हें वे अपना जीवित प्रमाण पत्र विभाग के माध्यम से किसी भी कार्य दिवस को ऑनलाईन भेज सकते हैं।


                 उन्होंने बताया कि ऑनलाइन जीवन प्रमाण भेजने के लिए प्रार्थी अपने साथ आधार कार्ड, पीपीओ नम्बर, पैंशन खाता नम्बर व मोबाईल नम्बर साथ अवश्य लेकर आए। उन्होंने जिला के सभी पूर्व सैनिकों व विधवाओं से अनुरोध करते हुए कहा कि वे विभाग द्वारा चलाई गई इस सुविधा का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।

Watch This Video Till End….

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

सैनिक कल्याण विभाग में कुक पद के लिए आवेदन आमंत्रित

सिरसा 5 जून।

जिला सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण विभाग की ओर से सेवानिवृत सैनिकों से कुक पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक आवेदक 7 जून तक अपना आवेदन सैनिक कल्याण कार्यालय में जमा करवा सकते हैं।


जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल दीप डागर ने बताया कि विभाग में 11 माह के लिए कुक पद के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि आवेदक सेवानिवृत हो और कुक ट्रेड से ही संबंधित हो। इसके अलावा शारीरिक रूप से स्वस्थ और स्वीकृत चिकित्सा श्रेणी का हो। उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यार्थी 7 जून तक अपना आवेदन जिला सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण में जमा करवा दें। निर्धारित तिथि उपरांत किसी भी आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।  

Watch This Video Till End….