Posts

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

पतंजलि योग समिति ने सेक्टर 42सी के पार्क में छ: दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया

पतंजलि योग समिति ने सेक्टर 42सी के पार्क में छ: दिवसीय योग शिविर (प्रात: 5 से 6.30 बजे) का आयोजन किया| इस योग शिविर में रोग अनुसार आसान और प्रणायाम तथा आहार की विस्तृत जानकारी प्रदान की जाएगी| जिससे कि हम आज के व्यस्त जीवन में योग के माध्यम से कैसे रोगों से मुक्त रह सकते है| इस शिविर की जानकारी प्रदान करते हुए सोशल मीडिया राज्य प्रभारी तेजपाल सिंगल जी बताया कि आज लगभग 60 योग साधकों ने मिलकर योग आसान एवं प्रणायाम का अभ्यास किया | आज के योग सत्र में योगिक जोगिंग, आसान एवं प्राणायाम का अभ्यास आदरणीय श्री ईश्वर कुमार जी ने बहुत ही सुंदर ढंग से करवाया|  इसी दौरान पतंजलि योग समिति चंडीगढ़ के राज्य प्रभारी श्री विनोद भारद्धाज जी ने हस्त मुद्राओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की |

इस उपलक्ष्य पर राज्य कार्यकारिणी सदस्य आर.आर. पासी जी भी उपस्थित रहे तथा सुधीर आर्य एवं महेंद्र नाथ पांडेय जी ने साधकों के पास जाकर उन्हें योग अभ्यास क्रम के बारे में अवगत करवाया और योग शिविर में निरंतर अभ्यास करने की प्रेरणा दी।