Posts

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

योग दिवस के उपलक्ष्य में पतंजलि ने अपनी योग कक्षाओं का निरक्षण एवं तैयारियों का जायजा लिया

पिंजोर:

आज प्रातः 5:00 बजे से 7:00 बजे तक पिंजौर कालका की विभिन्न योग कक्षाओं का निरीक्षण भारत स्वाभिमान के राज्य प्रभारी श्री नवीन जी ने किया तथा साथ में अशोक बालियान एडवोकेट सदस्य राज्य कार्यकारिणी भी मौजूद रहे सबसे पहले  एमसी पार्क नियर बीपीएल क्वार्टर्स शिव कॉलोनी पिंजोर की योग कक्षा में निरीक्षण किया गया उस कक्षा का संचालन अंकित कुमार मुख्य योग शिक्षक कर रहा था इसके बाद शिव कॉलोनी शिव मंदिर पिंजोर में योग कक्षा का निरीक्षण किया गया जिस का संचालन अनुराग जी एवं सुषमा कर रहे थे इसके बाद कालका स्टेडियम में योग कक्षा का निरीक्षण किया गया जिस का संचालन ओम कुमार पुनिया एवं हरिप्रसाद कर रहे थे इसके बाद आर्य समाज मंदिर कालका की योग कक्षा का निरीक्षण किया गया जिस का संचालन खेमचंद आर्य एवं गुरनाम संधू कर रहे थे और आखिर में भीमा देवी पार्क पिंजौर में योग कक्षा का निरीक्षण किया गया जिस का संचालन जेके गुप्ता जी एवं कमला कर रहे थे श्री नवीन जी राज्य प्रभारी ने सभी साधकों को स्वामी रामदेव जी एवं  आचार्य बालकृष्ण जी द्वारा बताए गए योग व प्राणायाम प्रातः परिवार सहित करने पर बल दिया एवं योग व प्राणायाम का महत्व समझाया कि कैसे मनुष्य योग व प्राणायाम कर के स्वस्थ रह सकता है

अंत में श्री नवीन जी ने सभी योग साधकों व योग शिक्षको को साधुवाद दिया तथा अशोक बालियान ने निरीक्षण करने के लिए नवीन जी का धन्यवाद किया तथा अनुरोध किया कि भविष्य में भी इसी प्रकार निरीक्षण करते रहे धन्यवाद अशोक बालियान एडवोकेट राज्य कार्यकारिणी सदस्य