Posts

जानकर दंग रह जाएंगे आप,जमीं पर होगा आसमां जैसा सफर

जमीन पर आसमां जैसे सफर का अहसास दिलाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का सफर आश्चर्य भरा है।

देश में ही निर्मित पहली सेमी हाई स्पीड वाली इस ट्रेन के सफर के दौरान महसूस हुआ…कि सोचा जाए तो काफी कुछ किया जा सकता है।

ट्रेन बाहर से देखने पर किसी बुलट ट्रेन की तरह दिखाई देती है।

हर कोई ट्रेन की खूबसूरती को निहारने और अंदर की खूबियां जानने को बेताब था।

इसके प्रवेश द्वार स्वचालित हैं, जो कि आमतौर पर वायुयान में भी नहीं होते।

इसका सबसे बड़ा फायदा चलती ट्रेन में चढने और नहीं उतरने का विकल्प समाप्त होने का है।

फायदा बड़ा है, ट्रेन के नीचे आने की दुर्घटनाएं कम होंगी।

अंदर जाने पर वायुयान जैसी अनुभूति होती है।

वंदे भारत ने रेलवे के इतिहास में सुनहरा पन्ना जोड़ा है।