Posts

उपायुक्त की अध्यक्षता में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और नगर निगम की जमीन पर गांधी काॅलोनी के अतिक्रमण को हटाने को लेकर हुई अहम बैठक

1389 लाभार्थियों को वितरित किए जाएंगे लगभग डेढ करोड़ रुपये के कृत्रिम अंग

सिरसा, 5 अगस्त। 

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर करेंगे कार्यक्रम में शिरकत


जिला प्रशासन के सहयोग से भारतीय रैडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा व अली को कानुपर, क्षेत्रीय उत्पादन केन्द्र, चनालोन, मोहाली (पंजाब) द्वारा चौ. देवी लाल यूनिवर्सिटी के मल्टीपर्पज हॉल में दिव्यांग व्यक्तियों के लिए ‘एडिप योजना के अंतर्गत कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर बतौर मु य अतिथि शिरकत करेंगे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद सुनीता दुग्गल करेंगी तथा हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन जगदीश चोपड़ा बतौर विशिष्ठï अतिथि शिरकत करेंगे।

सीडीएलयू में आयोजित होगा कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण वितरण समारोह


यह जानकारी देते हुए उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि जिन दिव्यांग व्यक्तियों के वर्ष 2017 में कृत्रिम अंगों के माप लिए गए थे तथा सहायक उपकरण प्राप्त करने वालों की पहचान की गई थी, उन दिव्यांग व्यक्तियों को 8 अगस्त को कृत्रिम अंग, तिपहिया साईकिलें, व्हील चेयर तथा श्रवण यंत्र वितरित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस शिविर के कुल 1389 लाभार्थियों को लगभग एक करोड़ छत्तीस लाख रुपये के कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि समारोह में 652 तिपहिया साईकिलें, 219 व्हील चेयर, 491 श्रवण यंत्र, 2946 बैटरी, 115 दृष्टिबाधित व्यक्तियों के लिए छड़ी, 912 बसाखियां, 49 रोलेटर, 83 सी.पी.चेयर, 51 स्मार्ट केन, 1 स्मार्ट फोन, 153 कृत्रिम अंग, 6 ब्रेल किट तथा 1 ब्रेल केन वितरित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि दिव्यांगजन कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण प्राप्त करने के लिए अपना आधार कार्ड/वोटर कार्ड या शिविर में जारी की गई रसीद लेकर उक्त वितरण समारोह में निर्धारित समय पर पहुंचकर लाभ प्राप्त करें।

Watch This Video Till End….