Posts

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

ट्रम्प : ईरान युद्ध करेगा तो मिट जाएगा

वाशिंगटन: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मिडल ईस्ट में युद्धोन्माद के संदर्भ में चेतावनी दी है।

उन्होंने कहा है कि अमेरिका और ईरान के बीच लड़ाई होती है तो ईरान पूरी तरह ख़त्म हो जाएगा।

ट्रम्प ने रविवार को ट्विटर हैंडल पर कहा है, ”यदि ईरान युद्ध चाहता है तो उसका अंत निश्चित है।

वह अमेरिका को कदापि चेतावनी न दे।” अमेरिका ने हाल में दो युद्ध पोत फ़ारस की खाड़ी में तैनात किए हैं। ट्रम्प का रविवार का ट्वीट उनके पिछले बयानों से हटकर है।

जबकि उन्होंने पिछले सप्ताह पेंटागन अधिकारियों से युद्ध की आशंकाओं से इनकार किया था।

उन्होंने पत्रकारों के पूछे जाने पर भी युद्ध की संभावनाओं से इनकार किया था। यही बात ईरान के विदेश मंत्री जावेद जरीफ ने भी कही थी कि उनकी युद्ध में कोई मंशा नहीं है।