Posts

तीनो मंदिरों में आया 21 लाख 92 हजार 423 रूपये चढावा

लाकडाउन के चलते निरंकारी मिशन के 133 श्रृृद्धालुओं ने किया रक्तदान

रायपुररानी,10 मई 2020

 आज संत निरंकारी मिशन ने ब्लड बैंक पीजीआई चंडीगढ़ की तरफ से किए गए अनुरोध पर संत निरंकारी सत्संग भवन रायपुररानी (त्रिलोकपुर रोड) में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 133 श्रद्वालुओं ने रक्तदान करके मानवता के इस यज्ञ में अपना योगदान दिया।

For Detailed News-

इस शिविर का उद्घाटन श्री करनैल सिंह भुल्लर क्षेत्रीय संचालक संत निरंकारी सेवादल पंचकूला क्षेत्र ने अपने कर कमलों से किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि जहां आज सारा संसार करोना महामारी से जूझ रहा है वहीं सद्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज के मार्गदर्शन में निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी महाराज द्वारा ‘‘रक्त नालियों में नहीं, नाड़ियों में बहना चाहिए‘‘ को चरितार्थ करके मानवता के लिए जीवन जीने की प्रेरणा को सार्थक करने के लिए श्रद्वालु पूरे तन मन धन से इस महादान में योगदान दे रहे है।

https://propertyliquid.com/

इस अवसर पर ब्रांच के मुखी रामस्वरूप जी ने सत्गुरू माता जी का धन्यवाद करते हुए कहा कि संत निरंकारी मिशन के श्रृृद्धालु व सेवादारों ने मानवता के कल्याण के लिए प्रशासन की तरफ से दिए गए दिशानिर्देशों का पालन करते हुए इस रक्तदान शिविर में अपना भरपूर योगदान दिया। बेशक आज इंसान की दिनचर्या लाकडाउन के चलते प्रभावित हुई है लेकिन सेहत सेवाएं सुचारू ढंग से रखने के लिए रक्त दानियो की जरूरत ब्लड बैंको को बनी रहती है।

ब्रांच के मुखी रामस्वरूप जी ने रक्त लेने आई पीजीआई चंडीगढ़ की टीम व डाॅ अनीता जी और रक्तदातओं का धन्यवाद किया।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!

तीनो मंदिरों में आया 21 लाख 92 हजार 423 रूपये चढावा

पशु पालन व डेयरी विभाग द्वारा आज रायपुररानी में जिला स्तरीय पशुधन प्रदर्शनी एवं किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया।

रायपुररानी 6 सितंबर-

पशु पालन व डेयरी विभाग द्वारा आज रायपुररानी में जिला स्तरीय पशुधन प्रदर्शनी एवं किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक श्रीमती लतिका शर्मा ने किया। इस आयोजन में विभिन्न श्रेणियों के 500 पशुओं को शामिल किया गया। 

विधायक ने पशु पालकों का आह्वान किया कि वे पशु पालन की उन्नत और नवीनतम तकनीकों का प्रयोग करके उनका भरपूर लाभ उठायें। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा गौधन को बढ़ावा देने व गौ हत्या को रोकने के लिये प्रभावी कानून बनाये हैं। पशु पालन एवं डेयरी विभाग कालका के उपमंडल अधिकारी डाॅ चिरंतन कादयान ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। 

For Sale

कार्यक्रम में पशु पालन डेयरी विभाग के डाॅ अनिल बनवाला ने पशु पालकों को विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। योजनाओं के लाभ के लिये सरल पोर्टल पर आॅन लाईन आवेनद किया जा सकता हैं। पशु नस्ल सुधार के लिये सीमन अनुदानित दरों पर उपलब्ध करवाया जा रहा है और इससे मादा पशुओं के जन्म को सुनिश्चित किया जा सकता है। पशु पालक गोष्ठि में विभाग द्वारा क्रियांवित की जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और पशु पालकों को पशुओं को विभिन्न बीमारियों से बचाव के लिये टीकाकारण, कृत्रिम गर्भाधान, नस्ल सुधार, पशु प्रजनन और पशु पोषण इत्यादि की जानकारी उपलब्ध करवाई गई।

प्रदर्शनी में मुर्रा भैंस, शुष्क मुर्दा झोठी, शंकर नस्ल की गाय, हरियाणा गाय, साईवाल इत्यादि नस्लों के दुधारू पशु शामिल किये गये। इस आयोजन में 16 श्रेणियों में अव्वल रहने वाले पशु पालकों को क्रमश 3100, 2100 और 1100 रुपये के प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिये गये। सांत्वना पुरस्कार जीतने वाले पशुओं के मालिकों को 500-500 के इनाम दिये गये और कुल एक लाख पांच हजार की राशि के पुरस्कार वितरित किये गये। सेवानिवृत निदेशक डाॅ मुल्खराज सिंगला ने विजेता पशु पालकों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उत्तम पशुओं के चयन के लिये डाॅ रामकुमार सिंगला और डाॅ राजेंद्र सिंह को निर्णायक मंडल में शामिल किया गया था। 

इस अवसर पर डाॅ सर्व खेरवाल, डाॅ रणजीत सिंह सहित विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। 

Watch This Video Till End….

तीनो मंदिरों में आया 21 लाख 92 हजार 423 रूपये चढावा

जिला पंचकूला में सिख इतिहास से जुड़े कई महत्वपूर्ण स्थल है। रायपुररानी के नजदीक मानक टबरा का ऐतिहासिक गुरुद्वारा भी गुरु गोविंद सिंह के जीवन से जुड़े इतिहास से संबंधित है।

रायपुररानी, 17 जुलाई-

जिला पंचकूला में सिख इतिहास से जुड़े कई महत्वपूर्ण स्थल है। रायपुररानी के नजदीक मानक टबरा का ऐतिहासिक गुरुद्वारा भी गुरु गोविंद सिंह के जीवन से जुड़े इतिहास से संबंधित है। इस क्षेत्र के राजा के मुख्यालय कहे जाने वाले रायपुर की रानी द्वारा गुरु गोविंद सिंह व उनके लावलश्कर की श्रद्धापूर्वक सेवा के कारण ही रायपुर को रायपुररानी का दर्जा हासिल हुआ था। 

राज्य सरकार द्वारा गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में 4 अगस्त को राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है। इस समारोह में जहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु गुरु नानक देव जी के जीवन दर्शन से रू-ब-रू होंगे वहीं प्रदेश में सिख इतिहास से संबंधित ऐतिहासिक गुरुद्वारों की जानकारी भी जुटाई जा रही है ताकि उसे एक पुस्तक के रूप में सभी प्रदेशवासियों तक पंहुचाया जा सके।  

पंचकूला जिला में पिंजौर में स्थित गुरु नानक देव जी के चरण स्पर्श गुरुद्वारा मंजी सहिब, गुरु गोविंद सिंह के चरण स्पर्श पंचकूला स्थित गुरुद्वारा नाडा साहिब और गुरु नानक सिंह के जीवन से जुड़े मानक टबरा गुरुद्वारों की जानकारी भी जुटाई गई है ताकि इन ऐतिहासिक गुरुद्वारों के इतिहास के बारे में प्रदेश व देश के अधिक से अधिक लोगों को जानकारी मिल सके। 

Watch This Video Till End….

ऐसा ही धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व का गुरुद्वारा रायपुररानी तहसील के नजदीक मानक टबरा में स्थित है। इस स्थान पर गुरु गोबिंद सिंह पोंटा साहिब से आनंदपुर साहिब जाते समय वर्ष 1689 में कुछ समय के लिये रूके थे।

रायपुर रिसायत की रानी गुरु गोबिंद सिंह को श्रद्धा और आदर के साथ हमेशा याद करती थी। गुरु गोबिंद सिंह रानी की इस आस्था को देखकर पोंटा साहिब से वापिसी के दौरान रायपुर पंहुचे लेकिन यहां किसी ने उनकी पहचान नहीं की। गुरुजी यहां से मानक टबरा स्थान पर चले गये और जब रानी को इस बात की सूचना मिली तो वह पश्चाताप करने के लिये मानक टबरा में गुरु गोबिंद सिंह से मिलने पंहुची। गुरुजी के दर्शन करने उपरांत इस रियासत की रानी ने गुरु गोबिंद सिंह और उनके साथ उपस्थित सिक्खों व अन्य लश्कर की श्रद्धा सहित सेवा की। गुरु जी ने उन्हें आशीर्वाद दिया कि आज के बाद रायपुर का राजा की बजाय रानी के नाम से जाना जायेगा और तब से ही रायपुर का नाम रायपुररानी प्रसिद्ध हुआ और आज तक रायपुररानी के नाम से जाना जाता है। इस स्थान पर स्थानीय लोगों के साथ साथ हरियाणा, पंजाब, चंड़ीगढ़ व देश के अन्य राज्यों के श्रद्धालु भी बड़ी संख्या में दर्शनों के लिये आते है। 

Watch This Video Till End….

तीनो मंदिरों में आया 21 लाख 92 हजार 423 रूपये चढावा

नन्हीं बच्चियों ने निरंकारी रक्तदान शिविर का शुभारंभ कर दी प्रेरणा


रायपुररानी, 14

287 श्रद्वालुओं सहित 27 महिलाओं ने रक्तदान किया

76 श्रद्धालुओं ने अंगदान भी किया

सन्त निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वाधान् से सन्त निरंकारी मिशन की रायपुररानी ब्रांच में 13वें रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का शुभारंभ स्थानीय ब्रांच की बाल संगत की बच्चियों सुगंधा व नैंसी द्वारा किया गया। इस शिविर में कुल 287 श्रद्वालुओं सहित 27 महिलाओं ने मानवता के इस यज्ञ में अपना योगदान दिया। वहीं 76 श्रद्धालुओं ने अंगदान भी किया।


सद्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज के मार्गदर्शन में बाबा हरदेव सिंह जी महाराज द्वारा रक्तदान नालियों में नहीं, नाड़ियों में बहना चाहिए को चरितार्थ करके मानवता के लिए जीवन जीने की प्रेरणा को सार्थक करने के लिए श्रद्वालु पूरे तन मन से इस महादान में योगदान दे रहे हैं।

For Sale


इस अवसर पर ब्रांच के मुखी रामस्वरूप जी ने बताया कि सद्गुरू माता सुदीक्षा जी ने बाबा हरदेव सिंह जी व माता सविंदर जी के पद्चिन्हों पर चलकर बेटियों का सम्मान करने की भी शिक्षा दी है। इसी शिक्षा से प्रेरणा लेकर ही आज रक्तदान शिविर का शुभारंभ बाल संगत की नन्हीं कलियों व मिशन के रोशनमय भविष्य से करवाया गया। जिससे कि इन बच्चों में अभी से रक्तदान करने के लिए प्रेरणा व मानवता के लिए जीवन जीेने की सिखलाई उन्हें बचपन में ही दी जाए। जिस समाज व देश का भविष्य सुदृढ,सुसंस्कारमयी़ व समर्पित होगा, उस देश का भविष्य सदा उज्जवल होगा। इस वर्ष चंडीगढ़ जोन की ओर से पूरे जोन में 30 रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है ओर चंडीगढ़ जोन का यह 11वां शिविर है।


उन्होंने बताया कि आस पास के गांवों से श्रद्वालु व समाज के अग्रणी लोगों ने रक्तदान शिविर को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।


रक्तदान शिविर में पीजीआई चंडीगढ़ की 15 सदसीय टीम ने डाॅ गुरूप्रीत व जीएमसीएच सैक्टर-32 की 16 सदसीय टीम ने डाॅ रंजीता के नेतृत्व में रक्त के यूनिट एकत्रित किए।

Watch This Video Till End….

तीनो मंदिरों में आया 21 लाख 92 हजार 423 रूपये चढावा

रायपुररानी में गुरूद्धारा के तोड़े गुल्लक, ठरवा गांव में 26 हजार की नगदी व लाखों के गहने चोरी

रायपुररानी, 6 जुलाई-  

ठरवा गांव और रायपुररानी के एक गुरूद्धारा में चोरों ने दो चोरी की घटनाओं को अंजाम दे डाला। पुलिस ने शिकायतों के आधार पर केस दर्ज कर मामलें की जांच शुरू कर दी है।

For Sale

ठरवा गांव के मामराज ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वो खेती का काम करता है और रात को खाना खाकर परिवार के साथ सो गया और जब सुबह 5 बजे उठे तो घर के अंदर बैड पर सामान बिखरा पड़ा था और अलमारी के ताले टूटे पड़े थे।

Global Spaces
For Sale

जिसके बाद सामान की जांच की तो 3 सोने की अंगूठी, एक सोने की चैन, एक गले की तवीज व हार, एक जोड़ा सोने की बाली, नथली, 25 हजार 700 रूपये नगदी चोरी कर ली गई। उधर रायपुररानी में भी शेखां गुरूद्धारा में भी चोरी हुई और पुलिस ने सरन सिंह की शिकायत पर चोरी का केस दर्ज कर लिया है। 

Watch This Video Till End….

तीनो मंदिरों में आया 21 लाख 92 हजार 423 रूपये चढावा

स्वास्थ्य विभाग द्वारा विश्व मलेरिया दिवस के उपलक्ष्य में आज पंचकूला,रायपुररानी, कालका और पिंजौर में कार्यक्रम आयोजित किये गये

पंचकूला, 25 अप्रैल-

स्वास्थ्य विभाग द्वारा विश्व मलेरिया दिवस के उपलक्ष्य में आज पंचकूला, रायपुररानी, कालका और पिंजौर में कार्यक्रम आयोजित किये गये। 

सिविल सर्जन डाॅ0 योगेश शर्मा ने सेक्टर 5 सहित यवनिका पार्क से जागरूकता रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने प्रतिभागी बच्चों को संबोधित करते हुये मलेरिया से सुरक्षित रहने के उपायों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घरो के आस-पास यदि पानी खड़ा है तो उसे मिट्टी से भर दे अथवा उसमे काला तेल डाल दे। सोते समय शरीर को ढककर सोये अथवा मच्छरदानी या मच्छर भगाने वाली दवाई का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि घरो में कूलर, होदी, टैंकी, पानी के बर्तनो को सप्ताह में एक बार खाली करके अच्छी तरह सुखा ले। पानी के भडारण वाले बर्तनो, होदी व टैंेकी को ढक कर रखे।

उन्होंने कहा कि बुखार होने पर रक्त की जांच करवाये। उन्होंने कहा कि इस तरह जागरूकता कार्यक्रम पुरे जिला के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित किये गये है। इन कार्यक्रमों का विषय जीरो मलेरिया स्र्टाटस विद मी निर्धारित किया गया था। मलेरिया रोकथाम में उलेखनीय कार्य करने वाले स्वास्थ विभाग के कर्मचारी जगत सिंह, बलवंत ंिसंह, जसबीर ंिसंह, प्रेम चन्द, सुरेश चन्द, राज कुमार, सुरेन्द्र सिंह, रणजीत, कमल, नयन वर्मा, सतावान, मनप्रीत, सोनम, सुनीता, दवेन्द्र सिंह, मदन सिंह, कृष्ण कुमार और गुरदेव को प्रमाण पत्र देकर समानित किया गया। कार्यक्रम में जिला मलेरिया अधिकारी डाॅ0 राजीव नरवा, जिला कार्यक्रम अधिकारी डाॅ0 सरोज अग्रवाल, डाॅ0 लीजा जोशी, डाॅ0 परविन्द्र ंिसंह, श्रीमती अनीता वासुदेवा, रोटरी क्लब की सदस्य डाॅ0 रीटा कालरा व अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।

तीनो मंदिरों में आया 21 लाख 92 हजार 423 रूपये चढावा

हैफेड द्वारा बरवाला तहसील क्षेत्र के किसानों की सरसों की फसल रायपुररानी अनाजमंडी में खरीदी जा रही है

पंचकूला, 12 अप्रैल-

हैफेड द्वारा बरवाला तहसील क्षेत्र के किसानों की सरसों की फसल रायपुररानी अनाजमंडी में खरीदी जा रही है।

यह जानकारी देते हुए हैफेड के एक प्रवक्ता ने बताया कि एक किसान 25 क्विंटल सरसों न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बेच सकता है। उन्होंने बताया कि बरवाला तहसली क्षेत्र के किसान 15 से 19 अप्रैल तक रायपुररानी अनाजमंडी में सरसों की फसल बेच सकते है। उन्होंने बताया कि 15 अप्रैल को बरवाला तहसील के गांव मौली, गोलपुरा, टाबर, बागवाली, बागवाला, भगवानपुर व भरैली में, 16 अप्रैल को फतेहपुर, विरान, भगराना, नयागांव, टोडा, नटवाल, जासपुर, ककराली में, 17 अप्रैल को बहबलपुर, बतावड, रिहावड, खटौली, सुखदर्शनपुर, बटवाल, ठंडारड में, 18 अप्रैल को बटवाला, सुल्तानपुर, जलौली, नग्गल, कामी, सुंदरपुर, अलीपुर  और प्लासप गांव के किसान अपनी फसल बेच सकते है। उन्होंने बताया कि 19 अप्रैल को बरवाला तहसील के ऐसे किसान जो 15 अप्रैल से 18 अप्रैल तक किसी कारणवश अपनी सरसों की फसल नहीं बेच पायेंगे, वे बरवाला मंडी में अपनी फसल बेच सकते है। 

उन्होंने बताया कि किसान को फसल बेचने के लिये गिरदावरी रिपोर्ट, किसान बैंक खाते की पासबुक की फोटो प्रति, बैंक का आईएफएस कोड साथ लाना होगा। इसके अलावा व्यक्तिगत पहचान के लिये आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, राशन कार्ड अथवा किसान क्रेडिट कार्ड जैसे कोई एक दस्तावेज लाना होगा। संबंधि गांव के पटवारी इन तिथियों में किसानों के सहयोग के लिये रायपुररानी अनाजमंडी में उपस्थित रहेंगे। 

तीनो मंदिरों में आया 21 लाख 92 हजार 423 रूपये चढावा

हैफेड द्वारा कालका और मोरनी तहसील क्षेत्र के किसानों की सरसों की फसल 8 से 13 अप्रैल तक रायपुररानी अनाजमंडी में खरीदी जायेगी

पंचकूला, 4 अप्रैल-

हैफेड द्वारा कालका और मोरनी तहसील क्षेत्र के किसानों की सरसों की फसल 8 से 13 अप्रैल तक रायपुररानी अनाजमंडी में खरीदी जायेगी। 

यह जानकारी देते हुए हैफेड के एक प्रवक्ता ने बताया कि एक किसान 25 क्विंटल सरसों न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बेच सकता है। उन्होंने बताया कि 8 अप्रैल को कालका तहसील के गांव पिंजौर, मानकपुर, नानकचंद, बरसावल, खंडकुंआ, डेरागुरू, 9 अप्रैल को रायपुर, सीतोमाजरा, गोरखानाथ, औरिया, टंगरा हकीमपुर, गरीड़ा, 10 अप्रैल को जनौली, भवाना, टोरन, कजियाना, नाला टकरोड़, नाला ब्लाॅक, टिब्बी, बेरघाटी, नांदपुर और भोगपुर गांव के किसान अपनी फसल बेच सकते है। इसी प्रकार 11 अप्रैल को मोरनी तहसील के भोजजबयाल, भोज बालग, भोज नंगल, भोज टिपरा, भोज कोठी, भोज कोटी, भोज धारड़ा, 12 अप्रैल को भोज नाईटा, भोज मटोर, भोज पलासरा, भोज धारटी, भोज राजपुरा, भोज कोंटा, भोज कुंदाना गांव के किसान अपनी फसल बेच सकते है। उन्होंने बताया कि 13 अप्रैल को पंचकूला, कालका और मोरनी तहसीलों के ऐसे किसान जो 4 अप्रैल से 12 अप्रैल तक किसी कारणवश अपनी सरसों की फसल नहीं बेच पाये वे रायपुररानी मंडी में अपनी फसल बेच सकते है। 

उन्होंने बताया कि किसान को फसल बेचने के लिये गिरदावरी रिपोर्ट, किसान बैंक खाते की पासबुक की फोटो प्रति, बैंक का आईएफएस कोड साथ लाना होगा। इसके अलावा व्यक्तिगत पहचान के लिये आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, राशन कार्ड अथवा किसान क्रेडिट कार्ड जैसे कोई एक दस्तावेज लाना होगा। संबंधि गांव के पटवारी इन तिथियों में किसानों के सहयोग के लिये रायपुररानी अनाजमंडी में उपस्थित रहेंगे।