Posts

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

रायपुर रानी तहसील कार्यालय के पास देर रात्री हुआ सड़क हादसा

रायपुर रानी :

Watch This Video Till End….

सड़क हादसे में दो कि मौत एक गम्भीर रूप से घयाल

रायपुर रानी तहसील कार्यालय के पास देर रात्री हुआ सड़क हादसा।

सड़क हादसे में दो कि मौत एक गंभीर रूप से घयाल

नारायणगढ की तरफ से आ रही बेलेरो गाड़ी ने सड़क किनारे खराब खड़े ग्रेवर से भरे हुए टिप्पर के पीछे मारी टक्कर

For Sale

टक्कर लगने के बाद दो कि मौत

रायपुर रानी पुलिस मौके पर पहुँची

मृतक की पहचान प्रदीप कुमार,मैनेजर सिंह वासी हल्लुमाजरा(पंजाब) के रूप में हुई

घयाल को रायपुर रानी हॉस्पिटल से पीजीआई चंडीगढ़ किया रैफर

Watch This Video Till End….

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

रैडक्रास प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

प्ंाचकूला 27 मई।  

जिला रैडक्रास सोसायटी के श्रवण एवं वाणी निशक्त जन कल्याण केन्द्र की ओर से रायपुर रानी में प्राथमिक जांच सहायता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। रैडक्रास के जिला प्रशिक्षण अधिकारी रमेश चैधरी ने इस प्रशिक्षण शिविर में युवाओं को विशेषकर गर्मी के मौसम में होने वाले संक्रमण एवं रोगों के प्राथमिक उपचार के बारे में अवगत करवाया।

प्रशिक्षण शिविर में उन्होंने गर्मी के मौसम में बच्चों को नकसीर चलना, हाथ व पैर में चोट लगना, पट्टी बांधना, सांप के काटने का उपचार करना, आग लगने व एलपीजी सिलेण्डर में आग लगने से बचाव बारे जानकारी दी। इसके अलावा बेहोश आदमी को कृत्रिम स्वांस देने तथा मिर्गी के दौरे में उपचार एवं हृदय घात होने पर छाती पर प्रेशर करने संबधी विस्तार से प्रशिक्षण दिया।

केन्द्र की सहायक श्रीमती सीमा ने रैडक्रास सोसायटी द्वारा संचालित गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।  

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

कांग्रेस के न्याय से हार रही है भाजपा, सत्ता खिसकने की बौखलाइट में पीएम मोदी स्वर्गीय राजीव गांधी को बना रहे हैं निशाना

प्रचार के अंतिम चरण में झोंकी पूरी ताकत, कहा भाजपा की जनविरोधी नीतियों से कांग्रेस दिलाएगी निजात, पुरजोर समर्थन का किया आग्रह 

पंचकुला। अम्बाला संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी सैलजा ने वीरवार को  प्रचार अभियान आखिरी चरण में भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों पर जमकर वार किए। सैलजा ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी को अब हार साफ नजर आ रही है। तभी तो वे पूर्व पीएम राजीव गांधी को जानबूझकर निशाना बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि इससे उनकी बौखलाहट साफ दिख रही है। हार का डर उनके चेहरे पर साफ झलक रहा है। सत्ता खिसकने के डर से वे विकास की बजाय ऐसे मुद्दों पर बोलकर देश की जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं जिनका कोई औचित्य नहीं है। सैलजा ने वीरवार को पंचकुला व कालका विस क्षेत्र में करीब एक दर्जन जनसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान उनका हर जनसभा में लोगों ने फूलमालाओं से जोरदार अभिनंदन किया। 

रायपुर रानी से शुरु हुआ प्रचार 

राज्यसभा सांसद कुमारी सैलजा ने वीरवार को अपना प्रचार रायपुररानी के मुख्य बाजार से शुरु किया। यहां कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। सैलजा ने यहां अपने संबोधन में कहा कि मैं पहले दस साल तक इस क्षेत्र से सांसद रही। मैंने इस इलाके के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने कहा कि हजारों करोड़ की बड़ी योजनाओं से मैंने विकास के मामले में अति पिछड़े इस इलाके की तस्वीर बदलने में कोई कसर नहीं छोड़ी। मगर यूपीए सरकार के सत्ता से हटते ही इस इलाके के बुरे दिन शुरु हो गए। लोगों ने भाजपा के जिस प्रत्याशी को यहां से सांसद बनाकर लोकसभा में भेजा था मगर वह यहां दोबारा लौटकर  नहीं आया। सिर्फ थोथे प्रचार में पांच  साल निकाल दिए। सैलजा ने कहा कि मेरे कार्यकाल की अधूरी योजनाओं को भी सांसद ने पूरा करवाने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। इसकी वजह से इलाका विकास के मामले में पूरी तरह पिछड़ गया। सैलजा लोगों को विश्वास दिलाया कि सांसद बनते ही इस इलाके का नए सिरे से विकास करवाया जाएगा। इसके बाद सैलजा ने मांडवाला में ग्रामीणों से वोट मांगें। उन्होंने कहा कि वे लोगों के विश्वास पर खरी उतरने में कोई कसर नहीं छोडेंगी। मांडवाला के बाद सैलजा ने सैक्टर एक में बार एसोसिएशन के वकीलों से बात की। चुनाव में उनसे वोट देने का भी आग्रह किया। इसके बाद रामगढ़,पंचकुला के सेक्टर-6, 20 व 15 में जनसभाओं के जरिए प्रचार किया। उन्होंने आने वाली 12 मई को कांग्रेस के चुनाव चिह्न के सामने वाला बटन दबाने का आग्रह ताकि झूठी भाजपा सरकार को सत्ता से बेदखल किया जाए। 

कांग्रेस के न्याय की होती जीत 

सैलजा ने कहा कि इस बार कांग्रेस के न्याय की जीत होगी। देश के 25 करोड़ लोगों के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जो न्याय योजना बनाई है उससे इनकी तकदीर बदलेगी।पांच करोड़ गरीब परिवारों की महिलाओं के खाते में हर साल 72 हजार रुपए जमा करवा जाएंगे। 22 लाख सरकारी नौकरियों के खाली पद एक साल में भरे जाएंगे। उन्होंने कहा कि कर्जदार किसान को कर्ज से मुक्ति मिलेगी।युवतियों को बारहवीं तक मुफ्त शिक्षा व दूसरी सुविधाएं मिलेंगी। सैलजा ने कालका के वाल्मीकि समुदाय के लोगों की हर समस्या के समाधान का आश्वासन भी दिया।