Posts

*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

राजकीय स्कूलों के वोकेशनल विषयों के छात्रों के लिए अम्बाला में रोजगार मेला

पंचकूला, 7 जुलाई 


 प्रदेश भर में वोकेशनल विषयों के विद्यार्थियों के लिए 5 जुलाई से  रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में अम्बाला जोन के  वोकेशनल विद्यार्थियों का रोजगार मेला 10 जुलाई को लगाया जा रहा है। 10 जुलाई को आयोजित होने वाले रोजगार मेले में अम्बाला के अतिरिक्त पंचकूला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र के राजकीय विद्यालयों के छात्र शामिल होंगे।


इस बारे में जानकारी देते हुए एनएसक्यूएफ की कोर्डिनेटर उषा शर्मा ने बताया कि रोजगार मेला वोकेशनल विषयों में  बाहरवीं पास विद्यार्थियों के लिए लगाया जा रहा है । प्रदेश भर के 1051 विद्यालयों में वोकेशनल विषय सफलता पूर्वक  2012 से  पढ़ाये जा रहे हैं। रोजगार  मेलों में प्रदेश के  490 राजकीय विद्यालयों के 3690 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। 


10 जुलाई को अम्बाला जोन का रोजगार मेला दो स्थानों पर आयोजित किया जा रहा है। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, पुलिस लाईन अम्बाला में कम्रशः आईटी, रिटेल, मीडिया एंटरटेनमेंट, एनीमेशन , एग्रीकल्चर व ऑटोमोबाइल विषयों का एवं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बलदेव नगर  में सिक्योरिटी, फिजिकल एडुकेशन एंड स्पोर्ट्स, ब्यूटी एंड वैलनेस, पेशंट केयर व ट्रैवेल एंड टूरिज्म विषयों का रोजगार  मेले का आयोजन किया जाएगा।


एनएसक्यूएफ द्वारा प्लेसमेंट का यह  छठा बैच है। विद्यार्थियों के लिए जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में आने वाले विद्यार्थी अपना बायोडाटा व 5 पासपोर्ट साइज की फोटो अवश्य लेकर आये। इस मेले का मकसद विद्यार्थियों के लिए रोजगार सृजन करना है ।

Watch This Video Till End….