Posts

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

कालांवाली राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल की छात्रा द्वारा शिकायत की गई थी कि स्कूल के इंग्लिश अध्यापक प्रवीण कुमार द्वारा उससे फोन पर अश्लील बाते करने तथा धमकी देते हैं।

सिरसा, 7 अगस्त। 


                   कालांवाली राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल की छात्रा द्वारा शिकायत की गई थी कि स्कूल के इंग्लिश अध्यापक प्रवीण कुमार द्वारा उससे फोन पर अश्लील बाते करने तथा धमकी देते हैं। इस शिकायत के पश्चात उपायुक्त द्वारा एसडीएम तथा जिला शिक्षा अधिकारी की जांच कमेटी बनाई गई। कमेटी की जांच में अध्यापक प्रवीण कुमार संलिप्त पाया गया। 

For Sale


                  उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि मुख्यालय द्वारा जांच रिपोर्ट के आधार पर राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल कालांवाली के अध्यापक प्रवीण कुमार को नियम 7.2 पंजाब सीएसआर वॉल्युम 1 पार्ट 1 के तहत निलंबित किया गया है तथा निलंबन अवधि के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी जींद मुख्यालय में भेजा गया है। निलंबित अध्यापक निलंबन कार्यकाल के दौरान किसी भी तरह के अवकाश पर बिना अनुमति के नहीं जा सकेगा। उपायुक्त ने बताया कि इसी स्कूल के प्राचार्य व एक अन्य अध्यापक की भी इस मामले में कार्यवाही की जा रही है।