Posts

*MC Chandigarh takes strict action against residents for non-segregation of waste throughout city: issued 205 challans to households*

राजकीय विद्यालय सेक्टर-19 में विद्यार्थियों को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में सहयोग करने की शपथ दिलवाते हुए रेडक्राॅस कर्मी।

पंचकूला, 9 मई-

जिला रेडक्राॅस सोसायटी द्वारा मतदाता जागरूकता की गतिविधियां चलाई जा रही है। सोसायटी द्वारा आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-19 में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया और विद्यार्थियों को संदेशवाहक के रूप में भूमिका अदा करने के लिये प्रेरित किया गया। 

इस कार्यक्रम में रेडक्राॅस सोसायटी के जिला प्रशिक्षण अधिकारी रमेश चैधरी और सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती नीलम कौशिक ने विद्यार्थियों से अपील की कि वे 12 मई को अपने माता पिता व आस पास के अन्य मतदाताओं को वोट डालने के लिये प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि यदि एक विद्यार्थी पांच मतदाताओं को मतदान के लिये प्रेरित करता है तो बच्चों के माध्यम से शहर के अधिकतर मतदाताओं तक मतदान करने का संदेश पंहुचाया जा सकता है। इस मौके पर स्कूल के पिं्रसीपल महेंद्र सिंह चैहान ने भी विद्यार्थियों को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में सहयोग करने के लिये प्रेरित किया। कार्यक्रम में विद्यालय का स्टाफ व रेडक्राॅस के अन्य कर्मी भी उपस्थित थे।