Posts

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

महाराष्ट्र : रत्नागिरी में तिवारी बांध टूट गया, इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है और 22 लोग लापता बताए जा रहे हैं।

महाराष्ट्र :

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में बारिश से संबंधित घटनाओं में 14 अन्य लोगों की मौत हो गई। रविवार से हो रही भारी बारिश के कारण मुंबई में रेल, वायु और सड़क यातायात भी बुरी तरह प्रभावित हुआ। कई ट्रेनों और विमानों को रद्द करना पड़ा।मौसम विभाग के भारी बारिश के पूर्वानुमान के बाद सरकार ने मंगलवार को सार्वजनिक अवकाश घोषित करते हुए लोगों को घर से बाहर न निकलने की सलाह दी।

महाराष्ट्र के रत्नागिरी में तिवारी बांध टूट गया। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है और 22 लोग लापता बताए जा रहे हैं। सिविल प्रशासन द्वारा 2 व्यक्तियों के शरीर बरामद किए गए हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक लगातार बारिश की वजह से डैम का जलस्तर बढ़ गया था। रिपोर्ट के मुताबिक डैम से पानी निकलने की वजह से डैम के पास बने 12 घर पूरी तरह से बह गए। इन्हीं घरों में रहने वाले लोगों के गायब होने का अंदेशा है। राहत एजेंसियों का कहना है कि डैम के पानी में बहे लोगों के निचले इलाकों में मिलने की आशंका है। लेकिन उन्हें हुए नुकसान के बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है। 

जिसकी वजह से 7 डाउन स्ट्रीम गांवों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है। इस हादसे में करीब 22-24 लोग लापता हैं।

For Sale

राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की टीमों को घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। नागरिक प्रशासन, पुलिस और स्वयंसेवक मौके पर मौजूद हैं। सभी टीमों का रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है।

वहीं दूसरी तरफ इससे पहले मुंबई और पुणे में बारिश की वजह से दीवार गिर गई। मलाड समेत पुणे और कल्याण में 21 लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद सीएम ने मृतकों के लिए मुआवजे का ऐलान किया। अब तक मुंबई में बारिश से कम से कम 25 लोगों की जान चली गई।

जिला प्रशासन, पुलिस और कुछ स्वयंसेवी संस्थाओं ने राहत और बचाव का काम शुरू कर दिया है। मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई इलाके रविवार से भारी बारिश की चपेट में हैं। 

Watch This Video Till End….