Posts

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

बाबा बघेल सिंह जी की बरसी के अवसर पर स्थानीय श्री चिल्ला साहिब गुरूद्वारे में मेडिकल कैम्प, रक्तदान शिविर व निशुल्क पौधा वितरण किया गया।

सिरसा, 26 जुलाई।

 बाबा बघेल सिंह जी की बरसी के अवसर पर स्थानीय श्री चिल्ला साहिब गुरूद्वारे में मेडिकल कैम्प, रक्तदान शिविर व निशुल्क  पौधा वितरण किया गया। इस कैम्प का आयोजन कार सेवा गुरूद्वारा चिल्ला साहिब ट्रस्ट की तरफ से किया गया।


इस अवसर पर मुख्यातिथि उपायुक्त श्री अशोक गर्ग ने कहा कि बाबा बघेल ने समाज सुधार के अनेक कार्य किए। उनकी शिक्षा आज भी उतनी ही सार्थक है हम सभी को अपने जीवन में उनके आदर्शो को अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बाबा बघेल सिंह ने सिरसा जिले में चिल्ला साहिब को एक ऐतिहासिक गुरूद्वारा बनाया है।  इसके उपरांत उपायुक्त ने मेडिकल कैम्प का निरीक्षण किया ओर गुरूधर द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं को भी अवलोकन किया। उपायुक्त ने कहा कि हम सभी को अधिक से अधिक संख्या में पेड़ लगाने चााहिए। पर्यावरण की रक्षा मानव जीवन की रक्षा है। उन्होंने लोगों को पौधे भी वितरित किए। 
गुरूद्वारा के जत्थेदार बाबा श्री अजीत सिंह द्वारा उपायुक्त को गुरूद्वारे के बारे में जानकारी दी।  उन्होंने बताया कि आज बाबा बघेल सिंह  जिन्होंने चिल्ला साहिब गुरूद्वारा के निर्माण में अपना जीवन लगा दिया था उनकी बरसी के अवसर पर गुरूद्वारे में प्रत्येक वर्ष  सत्संग व लंगर का आयोजन किया जाता है। यहां पर हर साल बाबा  बघेल सिंह के बरसी पर पाठ रखा जाता है तथा 26 जुलाई को पाठ का भोग व लंगर का आयोजन किया जाता है।। 

Watch This Video Till End….


इस मौके पर गुरू नानक मिशन ट्रस्ट के चैयरमेन व समाजसेवी सुरेंद्र वेदवाला ने  उपायुक्त को दर्शन हाल व सत्संग हाल के दर्शन करवाए। उन्होंने बताया कि यहां गुरू नानक देवजी ने  गुरूद्वारे के स्थान पर 40 दिन चल्लिया किया था उसी पर गुरूघर का नाम चिल्ला साहिब रखा गया है।  इस अवसर पर उपायुक्त ने साध संगत के साथ बैठकर लंगर किया ।  इस अवसर पर बाबा जगतार सिंह, बाबा नरिन्द्र सिंह, सुरेंद्र सिंह सरपंच, अरविन्द्र सिंह वधवा एडवोकेट, गुरूविन्द्र सिंह उपस्थित थे। 

Watch This Video Till End….