Posts

*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

जिला स्तरीय खेल महाकुंभ 31 से 2 नवम्बर को

सिरसा, 29 अक्टूबर।


खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा 31 अक्तूबर व 2 नवंबर को जिला स्तरीय खेल महाकुंभ के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। खेल महाकुंभ की तैयारियों की मद्देनजर उपमंडल अधिकारी जयवीर यादव ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में संबंधित अधिकारियों की बैठक ली।
उपमंडल अधिकारी जयवीर यादव ने बताया कि जिला स्तरीय खेल महाकुंभ का आयोजन डबवाली रोड़ स्थित चौ. दलबीर सिंह स्टेडियम में किया जाएगा। उन्होंने चिकित्सा, बिजली, पानी, फायर ब्रिगेड, यातायात व अन्य व्यवस्थाओं बारे संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपनी जिम्मेवारियों का निर्वहन पूरी निष्ठïा व जिम्मेवारी से करें ताकि खिलाडिय़ों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने बताया कि इस महाकुंभ में ओपन कैटेगरी (महिला व पुरुष) में 15 खेलों तीरंदाजी, एथलेटिक, बास्केटबाल, बोक्सिंग, फुटबाल, जिम्रास्टिक, हैडबाल, हॉकी, जुड्डो, कबड्डïी, वालीबाल, कुश्ती, भारतोलन, वुशू व ताईकमांडो को शामिल किया जाएगा।


इस बैठक में उप सिविल सर्जन रोहताश, एसएचओ भंवर सिंह, जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी कृष्ण कुमार, एओ अनिल कुमार सहित बागवानी, मार्केट कमेटी व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।